द्विपक्षीय संबंधों में तनाव के बीच, भारत के दौरे पर मालदीव के विदेश मंत्री
मालदीव के विदेश मंत्री मोहम्मद असीम की यात्रा ऐसे वक्त हो रही है जब मालदीव और चीन के बीच एफटीए समझौते समेत विभिन्न मुद्दों पर भारत और मालदीव के रिश्ते में तनाव की खबरें सामने आयी हैं.
![द्विपक्षीय संबंधों में तनाव के बीच, भारत के दौरे पर मालदीव के विदेश मंत्री Foreign Minister of Maldives on the visit of India between tension in bilateral relations द्विपक्षीय संबंधों में तनाव के बीच, भारत के दौरे पर मालदीव के विदेश मंत्री](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/01/10083023/nare-compressed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नयी दिल्ली: मालदीव के विदेश मंत्री मोहम्मद असीम तीन दिन की भारत यात्रा पर होंगे जिस दौरान वह भारत में अपनी समकक्ष सुषमा स्वराज के साथ अहम द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे. विदेश मंत्रालय ने बताया कि असीम बृहस्पतिवार को पीएम नरेंद्र मोदी और सुषमा स्वराज से मिलेंगे.
उनकी यात्रा ऐसे वक्त हो रही है जब मालदीव और चीन के बीच एफटीए समझौते समेत विभिन्न मुद्दों पर भारत और मालदीव के रिश्ते में तनाव की खबरें सामने आयी हैं.
हाल ही में मालदीव में तीन काउंसलर्स को भारत के राजदूत अखिलेश मिश्रा से मिलने पर सस्पेंड कर दिए जाने की घटना भी सामने आई थी. इसके साथ ही वहां के सरकार समर्थक अखबार ने नरेंद्र मोदी की आलोचना की थी और भारत को दुश्मन बताया था. उस समय मालदीव के राष्ट्रपति ने कहा था कि यह सरकार का नजरिया नहीं है और वह भारत को सबसे करीबी सहयोगी मानते हैं.
ऐसे में मालदीव की तरफ से भारत के साथ भी फ्री ट्रेड अग्रीमेंट की इच्छा सामने रखी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मालदीव आने का न्योता भी दिया जा सकता है. मालदीव ही ऐसा पड़ोसी देश है, जहां मोदी बतौर पीएम अभी तक नहीं गए हैं. गौर करने वाली बात यह होगी कि इस पर मालदीव का रवैया कैसा रहता है?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![तहसीन मुनव्वर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3df5f6b9316f4a37494706ae39b559a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)