S jaishankar Birthday: भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर आज यानी 9 जनवरी 2025 को अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने विदेश मंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनकी लंबी उम्र की कामना की. अपनी हाजिरजवाबी से सुर्खियों में रहने वाले एस जयशंकर की लव स्टोरी भी बहुत खास है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दो शादियां की है. पहली भारत की शोभा से दूसरी जापान की क्योको सोमेकावा से.
शोभा से हुई थी पहली शादी
डॉ. एस जयशंकर ने जेएनयू में पढ़ाई की, जहां उनकी मुलाकात शोभा से हुई. दोनों में पहले दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली. शादी के कुछ साल बाद शोभा को कैंसर हो गया. कुछ समय तक वह इस बीमारी से जूझती रहीं, लेकिन फिर उनका निधन हो गया. पहली पत्नी की मृत्यु के कुछ साल बाद, एस. जयशंकर जापान के टोक्यो में भारतीय दूतावास में कार्यरत थे. यहीं पर उनकी मुलाकात क्योको सोमेकावा से हुई, जो उनकी दूसरी पत्नी बनीं. क्योको को अक्सर पति एस जयशंकर के साथ राजनीतिक पार्टियों और कार्यक्रमों में देखा जाता है.
क्योको सोमकावा से जापान में मिले
1996 से 2000 तक एस जयशंकर ने जापान की राजधानी टोक्यो में भारतीय दूतावास में कर्यरत थे. जापान में इन चार वर्षों के दौरान, एस. जयशंकर अपनी वर्तमान पत्नी क्योको सोमकावा से मिले और उनसे प्यार करने लगे. वे टोक्यो में भारतीय दूतावास में मिले और दोस्त बन गए. एस. जयशंकर और उनकी पत्नी क्योको के बारे में एक बात और दिलचस्प है कि दोनों को जन्मदिन 9 जनवरी को ही आता है.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर के तीन बच्चे हैं. दो बेटे- ध्रुव जयशंकर, अर्जुन जयशंकर और बेटी मेघा जयशंकर है. मेघा फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हैं और बीबीसी के शो टॉकिंग मूवीज के लिए रिपोर्टर और कैमरा ऑपरेटर के तौर पर काम कर चुकी हैं. एस जयशंकर अक्सर इंटरव्यू में जापानी प्रभाव और उनकी संस्कृति के प्रति प्रेम के बारे में बात करते हैं. क्योको सोमेकावा हिंदी भाषा में बहुत अच्छे से बात करती हैं.