Foreign minister S Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है. जयशंकर शुक्रवार को बेंगलुरु में भाजयुमो युवा संवाद में बोल रहे थे, उन्होंने इस दौरान कहा कि देश के अंदर के लोग राजनीति को बाहर ले जा रहे हैं और देश के बाहर के लोग अंदर की राजनीति में दखल दे रहे हैं. जयशंकर ने कहा "आज हम यही देख रहे हैं."
जयशंकर ने कहा, "2014 तक भारत में चीजें कैसी थीं, दुनिया में बहुत से लोग इससे बहुत सहज थे, लेकिन 2014 में चीजें बदलने के बाद, उन्होंने अलग आत्मविश्वास, अलग अस्तित्व देखा. अचानक से लोग कहने लगे कि कुछ गड़बड़ है, अदालत ठीक से काम नहीं कर रही हैं, चुनाव आयोग ठीक नहीं है, प्रेस पर पाबंदी लगाई जा रही है. उन्होंने पूछा कि सब कुछ 2014 के बाद ही हुआ?"
ऐसा क्यों हो रहा है?
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इशारों में राहुल गांधी द्वारा विदेश में दिए गए बयान को लेकर उन पर हमला बोला. उन्होंने कहा, "ऐसा क्यों हो रहा है? आपके पास भारत के बाहर ऐसे लोग हैं जो विदेश में देश को लेकर बयान देते हैं. ऐसे लोगों को देश में चुनावी सफलता नहीं मिलती है. इसके बाद भी बाहर उन्हें भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले के रूप में देखा जाता है. अगर आप इतिहास देखें तो ये सामान्य बात है.
विदेशों की मदद लेने का आरोप
एस जयशंकर की यह टिप्पणी एक बड़े राजनीतिक विवाद के बीच आई है क्योंकि बीजेपी ने राहुल गांधी से लंदन में उनके भाषण के लिए माफी की मांग की थी. राहुल गांधी पर, 2019 के मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने से पहले, भारत की आंतरिक राजनीति में विदेशों की मदद लेने का आरोप लगाया गया था.
बता दें कि शुक्रवार (24 मार्च) को लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बारे में अधिसूचना जारी की थी. गुजरात के सूरत की अदालत की ओर से 2019 के एक मानहानि मामले में सजा सुनाए जाने के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द हुई है. अदालत ने मोदी सरनेम वाले एक मानहानि मामले में राहुल गांधी को गुरुवार (23 मार्च) को दो वर्ष कारावास की सजा सुनाई थी.
ये भी पढ़ें: Maharshtra News: भाई ने क्रिकेट खेलने पर 3 छोटी बहनों पर लोहे की रॉड बरसाई, दो की हालत गंभीर, केस दर्ज