एक्सप्लोरर

India On China: '...तब तक चीन के साथ सामान्य संबंधों की उम्मीद करना बेमानी है', एस जयशंकर का बीजिंग को संदेश

S Jaishankar Statement: सीमा पर विवाद को लेकर आए दिन चीन उल्लंघनकारी नीति अपनाते रहता है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि जब तक सीमा पर हालात सामान्य नहीं होगा, तबतक सामान्य संबंध नहीं बनेंगे.

S Jaishankar On China: भारत ने गुरुवार (8 जून) को बीजिंग को सीधा संदेश देते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि जब तक पूर्वी लद्दाख में सीमा पर स्थिति सामान्य नहीं होती, तब तक चीन के साथ सामान्य संबंधों की उम्मीद करना बेमानी है. भारत ने कहा कि  सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता होने पर ही पड़ोसी देश के साथ संबंधों में प्रगति हो सकती है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दोनों देशों के बीच संबंधों में सैनिकों की ‘अग्रिम मोर्चे’ पर तैनाती को मुख्य समस्या करार दिया. जयशंकर ने केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल के नौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत भी चीन के साथ संबंधों को बेहतर बनाना चाहता है. लेकिन यह केवल तभी संभव है जब सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता हो.’’

विदेश मंत्री ने चीन को पूरी तरह से स्पष्ट किया कि जब तक सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता नहीं होगी, तब तक दोनों देशों के संबंध आगे नहीं बढ़ सकते है. जयशंकर ने उत्तरी सीमा की स्थिति और चीन की ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल के खिलाफ देश के रुख का हवाला देते हुए कहा कि भारत किसी दबाव, लालच और गलत विमर्श से प्रभावित नहीं होता.

'सैनिकों को पीछे हटाने के रास्ते तलाशने होंगे'

‘बेल्ट एंड रोड’ पहल चीन की तरफ से प्रायोजित एक योजना है, जिसमें पुराने सिल्क रोड के आधार पर एशिया, अफ्रीका और यूरोप के देशों में आधारभूत सम्पर्क ढांचे का विकास करना है. भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में संघर्ष के कुछ क्षेत्रों में पिछले तीन वर्षो से अधिक समय से तनातनी है. हालांकि दोनों देशों के बीच अनेक दौर की सैन्य और कूटनीतिक वार्ता के बाद कुछ क्षेत्रों से दोनों पक्ष पीछे हटे हैं.

विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों पक्षों को अपने सैनिकों को पीछे हटाने के रास्ते तलाशने होंगे और वर्तमान गतिरोध चीन के हित में भी नहीं है. इस संबंध में सवालों के जवाब में जयशंकर ने कहा, ‘‘वास्तविकता यह है कि संबंध प्रभावित हुए हैं और यह प्रभावित होते रहेंगे.... अगर कोई ऐसी उम्मीद रखता है कि सीमा पर स्थिति सामान्य नहीं होने के बावजूद हम किसी प्रकार (संबंध) सामान्य बना लेंगे तो ये उचित उम्मीद नहीं है.’’

क्या 2020 के बाद चीन ने भारत के क्षेत्र पर कब्जा किया?

यह पूछे जाने पर कि क्या मई 2020 के सीमा विवाद के बाद चीन ने भारत के क्षेत्र पर कब्जा किया है, जयशंकर ने कहा कि समस्या सैनिकों की अग्रिम मोर्चे पर तैनाती है. जून 2020 में गलवान घाटी में संघर्ष के बाद से दोनों देशों के बीच संबंध ठीक नहीं है. इसके कारण दशकों में पहली बार दोनों पक्षों के बीच गंभीर सैन्य संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो गई थी.

जयशंकर ने कहा, ‘‘हम चीन के साथ संबंधों को बेहतर बनाना चाहते हैं. लेकिन यह तभी संभव है जब सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता हो और अगर कोई समझौता है तो उसका पालन किया जाए.’’उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष विवाद के समाधान के लिए बातचीत कर रहे हैं.

'पीछे हटना एक व्यापक प्रक्रिया है'

विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि संवाद टूट गया है. बात यह है कि चीन के साथ गलवान की घटना से पहले भी हम बात कर रहे थे. और उनसे कह रहे थे कि हम आपके सैनिकों की गतिविधियों को देख रहे हैं जो हमारे विचार से उल्लंघनकारी हैं. गलवान की घटना के बाद की सुबह मैंने अपने चीनी समकक्ष के साथ बातचीत की.’’

उन्होंने कहा कि इसके बाद से दोनों पक्ष कूटनीतिक और सैन्य माध्यमों से बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘पीछे हटना एक व्यापक प्रक्रिया है.’’ उन्होंने कहा कि इसकी बारीकियों पर इससे जुड़े लोग काम कर रहे हैं. विदेश मंत्री ने कहा कि भारत के चीन के अलावा सभी प्रमुख देशों एवं महत्वपूर्ण समूहों के साथ संबंध आगे की ओर बढ़ रहे हैं.

'सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता स्थापित हो'

यह पूछे जाने पर कि ऐसा क्यों हैं, जयशंकर ने कहा, ‘‘इसका जवाब केवल चीन दे सकता है. क्योंकि चीन ने कुछ कारणों से वर्ष 2020 में समझौते को तोड़ने और सैनिकों को सीमावर्ती क्षेत्रों में आगे बढ़ाने का मार्ग चुना. विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘यह उनको पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया गया है कि जब तक सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता स्थापित नहीं होगी, हमारे संबंध आगे नहीं बढ़ सकते. यही बाधा है जो हमें रोक रही है.’’

रूस के साथ चीन की बढ़ती मित्रता के बारे में एक सवाल के जवाब में जयशंकर ने कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन यह स्पष्ट किया कि मास्को के साथ नयी दिल्ली के संबंध काफी स्थिर हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इसके कारण है क्योंकि दोनों देशों का नेतृत्व इस संबंधों के महत्व को समझता है. हम ऐसा कुछ भी नहीं करते जो हमारे संबंधों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता हो.’’

ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: नाबालिग पहलवान के पिता का दावा, 'बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की झूठी शिकायत दर्ज कराई'

और देखें
Advertisement
Advertisement
Wed Apr 16, 11:48 pm
नई दिल्ली
28.3°
बारिश: 0 mm    ह्यूमिडिटी: 50%   हवा: SSE 7.7 km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

कुर्सी नहीं छोड़ना चाहते मोहम्मद यूनुस! चुनाव में करवा रहे देरी; भड़क गई शेख हसीना की विरोधी पार्टी
कुर्सी नहीं छोड़ना चाहते मोहम्मद यूनुस! चुनाव में करवा रहे देरी; भड़क गई शेख हसीना की विरोधी पार्टी
तमिलनाडु में BJP के साथ कब तक रहेगा गठबंधन? AIADMK चीफ पलानीस्वामी ने कर दिया साफ, जानें क्या कहा?
तमिलनाडु में BJP के साथ कब तक रहेगा गठबंधन? AIADMK चीफ पलानीस्वामी ने कर दिया साफ, जानें क्या कहा?
‘हार्वर्ड यूनिवर्सिटी एक मजाक, सिखाती है नफरत', फंडिंग रोकने पर बोले डोनाल्ड ट्रंप- अब ये पढ़ने लायक नहीं
‘हार्वर्ड यूनिवर्सिटी एक मजाक, सिखाती है नफरत', फंडिंग रोकने पर बोले डोनाल्ड ट्रंप- अब ये पढ़ने लायक नहीं
लखनऊ में एक बार फिर ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर रखा लकड़ी का मोटा टुकड़ा
लखनऊ में एक बार फिर ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर रखा लकड़ी का मोटा टुकड़ा
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

बड़ा 'घोटाला' खुला, Sonia-Rahul को सजा ?वक्फ कानून पर सबसे बड़ा विश्लेषणअबकी बार..'नेशनल' मुसीबत में गांधी परिवार?West Bengal में CM Yogi को क्यों बुला रही है BJP ?

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
कुर्सी नहीं छोड़ना चाहते मोहम्मद यूनुस! चुनाव में करवा रहे देरी; भड़क गई शेख हसीना की विरोधी पार्टी
कुर्सी नहीं छोड़ना चाहते मोहम्मद यूनुस! चुनाव में करवा रहे देरी; भड़क गई शेख हसीना की विरोधी पार्टी
तमिलनाडु में BJP के साथ कब तक रहेगा गठबंधन? AIADMK चीफ पलानीस्वामी ने कर दिया साफ, जानें क्या कहा?
तमिलनाडु में BJP के साथ कब तक रहेगा गठबंधन? AIADMK चीफ पलानीस्वामी ने कर दिया साफ, जानें क्या कहा?
‘हार्वर्ड यूनिवर्सिटी एक मजाक, सिखाती है नफरत', फंडिंग रोकने पर बोले डोनाल्ड ट्रंप- अब ये पढ़ने लायक नहीं
‘हार्वर्ड यूनिवर्सिटी एक मजाक, सिखाती है नफरत', फंडिंग रोकने पर बोले डोनाल्ड ट्रंप- अब ये पढ़ने लायक नहीं
लखनऊ में एक बार फिर ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर रखा लकड़ी का मोटा टुकड़ा
लखनऊ में एक बार फिर ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर रखा लकड़ी का मोटा टुकड़ा
दिल्ली में कितने हजार की आबादी पर खुलेगा एक आयुष्मान अरोग्य मंदिर? क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं? जानें डिटेल्स
दिल्ली में कितने हजार की आबादी पर खुलेगा एक आयुष्मान अरोग्य मंदिर? क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं?
भुवन बाम या कैरी मिनाटी नहीं, ये है भारत का सबसे अमीर यूट्यूबर, नेटवर्थ में देता है बॉलीवुड स्टार्स को टक्कर
ये है भारत का सबसे अमीर यूट्यूबर, नेटवर्थ में देता है बॉलीवुड स्टार्स को टक्कर
Jaat Box Office Collection: 'जाट' के 100 करोड़ कमाते ही टूटेगा सनी देओल का ये अनचाहा रिकॉर्ड!
'जाट' के 100 करोड़ कमाते ही टूटेगा सनी देओल का ये अनचाहा रिकॉर्ड!
जापान में भूकंप, बराक ओबामा के राष्ट्रपति होने और कोरोना महामारी.... बाबा वेंगा की वो भविष्यवाणियां जो सच साबित हुईं
जापान में भूकंप, बराक ओबामा के राष्ट्रपति होने और कोरोना महामारी.... बाबा वेंगा की वो भविष्यवाणियां जो सच साबित हुईं
Embed widget