इंटरनेशनल कोर्ट के फैसले पर बोले विदेश मंत्री, हम जाधव को पाकिस्तान से वापस लेकर आएंगे
कल इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में कुलभूषण जाधव को लेकर भारत के पक्ष में आए फैसले का विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्वागत किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुलभूषण जाधव को मनगढ़ंत आरोपों के आधार पर पाकिस्तान में गैरकानूनी तरीके से हिरासत में रखा गया है.
नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले का स्वागत किया है. विदेश मंत्री ने कहा कि हम एक बार फिर पाकिस्तान से जाधव को रिहा करने और भारत वापस भेजने का आग्रह करते हैं. सरकार जाधव की सुरक्षा और देखरेख सुनिश्चित करने के साथ ही उन्हें यथाशीघ्र भारत वापस लाने के लिए कोशिश जारी रखेगी.
जयशंकर ने राज्यसभा में दिए गए एक बयान में कहा कि भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को मनगढ़ंत आरोपों के आधार पर पाकिस्तान में गैरकानूनी तरीके से हिरासत में रखा गया है.
विदेश मंत्री ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का फैसला न केवल भारत और जाधव के लिए प्रामाणिकता का सबूत है, बल्कि उन सभी के लिए भी है जो कानून व्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय संधियों की पवित्रता में विश्वास रखते हैं." जयशंकर ने कहा कि कुलभूषण जाधव निर्दोष हैं और कानूनी प्रतिनिधित्व औक तय प्रक्रिया के बिना जबरन करवाए गए उनके कबूलनामे से हकीकत नहीं बदलेगी.
बता दें कि कल इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में बुधवार को हिंदुस्तान की एक और बड़ी जीत हुई और पाकिस्तान को एक और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की इस हार के साथ कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लग गई. नीदरलैंड्स के द हेग में दुनिया की सबसे बड़ी अदालत ने कुलभूषण जाधव पर पाकिस्तान के झूठ को उजागर कर दिया.
इशरत जहां के हनुमान चालीसा के पाठ में शिरकत करने से मुस्लिम कट्टरपंथियों को दिक्कत क्यों ? देखिए बड़ी बहस