नई दिल्ली: भारत ने कोरोना टीकाकरण को लेकर एक अहम फैसला लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में रहने वाले विदेशी नागरिकों को कोविड वैक्सीन लेने के लिए CoWin पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की अनुमति देने का फैसला लिया है. CoWIN पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन के लिए विदेशी नागरिक अपने पासपोर्ट को पहचान पत्र दस्तावेज के रूप में उपयोग कर सकते हैं. एक बार जब वे इस पोर्टल पर रजिस्टर हो जाते हैं, तो उन्हें टीकाकरण के लिए एक स्लॉट मिल जाएगा.


ये फैसला इस लिए गया है क्योंकि बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक भारत में रह रहे हैं, खासकर बड़े महानगरों में. इन क्षेत्रों में ज्यादा जनसंख्या घनत्व के कारण कोविड-19 के फैलने की संभावना ज्यादा है. ऐसी घटना की किसी भी संभावना का मुकाबला करने के लिए सभी व्यक्तियों का टीकाकरण करना जरूरी है. केंद्र सरकार का ये फैसला भारत में रहने वाले विदेशी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी. भारत में रहने वाले गैर-टीकाकृत व्यक्तियों से संक्रमण के आगे फैलने की संभावनाओं को भी कम करेगा. यह कोरोना वायरस के आगे संचरण से समग्र सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगा.


16 जनवरी से देश में चल रहा है टीकाकरण अभियान


राष्ट्रीय कोविड19 टीकाकरण कार्यक्रम 16 जनवरी से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू किया गया था. टीकाकरण कार्यक्रम अपने वर्तमान चरण में 18 साल और उससे ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों को शामिल करता है.


देश में अब तक 51 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई गई


देश भर में 51 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 9 अगस्त शाम 7 बजे तक 51,39,14,567 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है, जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है.


Pegasus Issue: सरकार ने संसद में कहा- इजरायल के पेगासस स्पाईवेयर बनाने वाले NSO ग्रुप के साथ कोई लेन-देन नहीं हुआ