कोरोना संकट: देश में फंसे विदेशी पर्यटकों को एअर इंडिया के पहुंचाएगी जोधपुर, सेना के सेंटर में रहेंगे
देशभर में फंसे विदेशी पर्यटकों को विशेष विमान के तहत जोधपुर लाया जाएगा. यहां 500 बेड का सेंटर बनाया गया जहां इन विदेशी नागरिकों को रखा जाएगा.
नई दिल्ली: देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे विदेशी नागरिकों को एअर इंडिया के दो विशेष विमानों से जोधपुर में भारतीय सेना के प्रतिष्ठान में आवश्यक तौर पर अलग रखने के लिए ले जाया जाएगा, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 29 मार्च तक रद्द हो चुकी हैं.
कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच एअर इडिया ने कई विशेष उड़ानें भरी हैं. इन उड़ानों के जरिए चीन के वुहान और इटली के रोम में फंसे भारतीयों को देश वापस लाया गया है. एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने क्रू मेंबर्स से एक संदेश में कहा, "जैसा कि आप जानते हैं कि यह परीक्षा की घड़ी है क्योंकि हवाई क्षेत्र भी बंद है, लेकिन राष्ट्रीय एयरलाइन होने के नाते बचाव और चार्टर उड़ानों को भरने की हमारी विशेष ड्यूटी है."
उन्होंने कहा कि 25 मार्च को तड़के विदेशी नागरिकों को लेकर जोधपुर के लिए दो उड़ानें भरी जाएंगी. सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना ने जोधपुर में 500 बेड का सेंटर बनाया है. इस संदेश में कहा गया है कि इन दो विशेष चार्टर एयरबस को कल जाने के लिए हमें वालिंटियर्स की जरूरत है. अगर आप इस मिशन का हिस्सा बनना चाहते हैं तो कृपया अपना नाम और पहचान पत्र व्हाट्सएप करें.
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी के 21 दिनों के लॉकडाउन वाले भाषण की तारीफ, क्रिकेटर्स ने कहा- 'बचना है तो घर पर ही रहो' कोरोना वायरस: उत्तराखंड में सुबह तीन घंटे ही खुलेंगी दुकानें, जानिए क्या है समय