Independence Day: लाल किले( Red fort)पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) समारोह में 14 देशों के करीब 126 युवा मौजूद रहेंगे. ये सभी लोग युवा कल्चर एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत एनसीसी (NCC)कैडेट्स से मेल-मिलाप के लिए भारत आए हैं. जिन देशों ये युवा कैडेट राजधानी दिल्ली में एनसीसी कैंप में इकटठ्ठा हुए हैं, उनमें अमेरिका, इंग्लैंड, अर्जंटीना, ब्राजील, मालद्वीप, नाईजीरिया, फिजी, मॉरीशस, सेशेल्स, उजबेकिस्तान और इंडोनिशिया शामिल हैं.


लाल किले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के साथ-साथ ये सभी विदेशी युवा आगरा और दूसरे ऐतिहासिक शहरों की यात्रा भी करेंगे. साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मिलेंगे. मंगलवार को नेशनल कैडेट कोर (NCC0) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीपाल सिंह ने युवा कैडेट्स से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ सैन्य ऑफिसर भी मौजूद थे.


सभी कैडेट्स 7 से 19 अगस्त तक भारत में रहेंगे. बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विदेशी कैडेट्स से मिलेंगे और उनके साथ डिनर भी करेंगे. ये पहली बार है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में मित्र-देशों के कैडेट्स शामिल हो रहे हैं. अभी तक गणतंत्र दिवस के दौरान विदेशी कैडेट सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत भारत आते थे और एनसीसी के कैंप में भारतीय कैडेट्स से मेल-मिलाप करते थे.


'आजादी के अमृत महोत्सव' के मौके पर काफी अहम 


'आजादी के अमृत महोत्सव' की आधिकारिक शुरुआत 12 मार्च 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. अमृत महोत्सव के तहत देश भर में कई कार्यक्रम हो रहे हैं. इसकी थीम देश के गुमनायक नायको को याद करना, देश की उपलब्धियां को याद करना आदि है. देश भर इसी के तहत 'हर घर तिरंगा' अभियान भी चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पीएम मोदी ने देश के आम लोगों से अपने घरों में 13 से 15 अगस्त के बीच तिरंगे फहराने की अपील की है. हाल ही में तिरंगा बाइक रैली भी निकाली गई थी जिसमें कि कई सांसद शामिल थे. 


यह भी पढ़ें- 


independence Day: दुनिया को अपना मुरीद बनाने वाले अवनीन्द्र नाथ टैगोर, जिनकी चित्रकारी देख अंग्रेज भी नतमस्तक हुए


Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 रुपये का डाक टिकट जारी, दिखी तिरंगे की विकास यात्रा