नासिकः महाराष्ट्र में वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से कुएं में फंसे एक तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. ये तेंदुआ पानी से भरे कुएं में कई घंटों तक फंसा हुआ था और बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने पिंजरे की मदद से उसे बिना किसी परेशानी के बाहर निकाल लिया और उसे गांव से दूर ले गए.


देशभर में कई बार तेंदुओं के कुएं में गिरने की घटनाएं सामने आती रही हैं. अक्सर रात के अंधेरे में खुले कुओं में तेंदुआ गिर जाता है और ज्यादातर मामलों में उन्हें सुरक्षित निकाल लिया जाता है.


रात भर कुएं में फंसा रहा तेंदुआ


कुछ ऐसा ही हुआ महाराष्ट्र में नासिक के चेडगांव में. यहां 23 जुलाई की देर रात गांव में बने कुएं में एक तेंदुआ गिर गया. ग्रामीणों ने वन विभाग को इसके बारे में जानकारी दी. हालांकि देर रात होने के कारण वन विभाग की टीम कार्रवाई नहीं कर सकी.


अगले दिन सुबह वन विभाग की टीम ने पानी से भरे कुएं में पिंजरा उतारा. सुरक्षित जगह देखकर तेंदुआ पिंजरे में घुसा और फिर वन विभाग की टीम ने उसे बिना किसी परेशानी के बाहर निकाल लिया.






लोगों ने की वन विभाग की तारीफ


इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी शेयर की गईं. लोगों ने वन विभाग के काम की भी तारीफ की. जंगल के पास बसे इलाकों में अक्सर तेंदुआ शिकार की तलाश में रिहायशी इलाकों में घुस जाता है और इस दौरान कई बार खुद इस तरह की मुसीबत में फंस जाता है.


ये भी पढ़ें


झारखंड में कोरोना की स्थिति पर हाई कोर्ट ने जताई चिंता, कहा- राज्य में भारी अव्यवस्था, डराने वाले हैं हालात


उत्तर कोरिया की मदद के लिए भारत ने बढ़ाए हाथ, 10 लाख डॉलर की मेडिकल सहायता भेजी