पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी जोंटी रोड्स ने गंगा में लगाई डुबकी, ट्विटर पर इस कैप्शन के साथ शेयर की फोटो
दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स में शुमार अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जोंटी रोड्स इन दिनों इंटरनेशनल योगा फेस्टिवल में हिस्सा लेने भारत आए हुए हैं. इस दौरान गंगा नदी में डुबकी लगाई, साथ ही इसकी तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर भी शेयर की.
नई दिल्ली: पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट खिलाड़ी जोंटी रोड्स ने अपने टि्वटर हैंडल पर गंगा में डुबकी लगाते हुए तस्वीर पोस्ट की है. पोस्ट की गई तस्वीर के साथ जोंटी रोड्स ने लिखा है गंगा तो ठंडे पानी में डुबकी लगाना भौतिक और आध्यात्मिक दोनों रूप से बेहद लाभदायक है.
दक्षिणअफ्रीकी मूल के क्रिकेट खिलाड़ी की यह तस्वीर उत्तराखंड के ऋषिकेश की है. जहां वे गंगा के ठंडे पानी में कंधे तक डूबे हुए खड़े नजर आ रहे हैं. हाथ जोड़े खड़े इस तस्वीर में जोंटी रोड्स आध्यात्मिक भाव में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं. जोंटी रोड्स ने यह तस्वीर आज पोस्ट की है. रोड्स ने अपनी इस तस्वीर के साथ मोक्ष, ऋषिकेश और इंटरनेशनल योगा फेस्टिवल को टैग किया है.
Benefits of cold water immersion in the Holy Ganges are both physical and spiritual #moksha #rishikesh #internationalyogfestival pic.twitter.com/yKjJUZsoz2
— Jonty Rhodes (@JontyRhodes8) March 4, 2020
जोंटी रोड्स की इस तस्वीर को ट्विटर पर खूब पसंद किया जा रहा है. उनकी इस तस्वीर को पोस्ट करने के घंटे भर के भीतर ही इस तस्वीर पर 400 से ज्यादा कमेंट 18000 लाइक्स 4000 लोग रीट्वीट कर चुके हैं. जोंटी रोड्स दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. साथ ही रोड्स अपनी बेहतरीन फील्डिंग के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं.
संन्यास लेने के बाद से ही जोंटी रोड्स अक्सर भारत आते जाते रहे हैं. फिलहाल वे उत्तराखंड में चल रहे अंतरराष्ट्रीय योग फेस्टिवल में हिस्सा लेने आए हैं. इसी फेस्टिवल के दौरान ही रोड्स ऋषिकेश पहुंचे और गंगा नदी के ठंडे पानी में डुबकी लगाई.
ये भी पढ़ें
सुनील जोशी बने नए चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर्स, हरविंदर सिंह को सेलेक्शन कमेटी पैनल में मिली जगह रणजी ट्रॉफी: फाइनल में बंगाल से भिड़ेगा सौराष्ट्र, गुजरात को 92 रन से हराया