नई दिल्ली: संसद की एक समिति ने डोकलाम मुद्दे समेत चीन-भारत संबंधों पर जानकारी देने के लिए सेना के एक पूर्व प्रमुख, एक पूर्व सैन्य खुफिया अधिकारी और एक पूर्व राजदूत को आमंत्रित किया है. विदेश मामलों पर संसद की स्थाई समिति की आज बैठक होगी. समिति ने पूर्व सेना प्रमुख दीपक कपूर, चीन में राजदूत रहे नलिन सूरी और सेना के रिटायर्ड अधिकारी विनायक भट्ट को इस मुद्दे पर सदस्यों को जानकारी देने के लिए बुलाया है. इसे लेकर आज दोपहर 3 बजे संसद भवन में बैठक होगी.
विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी डोकलाम मुद्दे समेत चीन-भारत संबंधों पर संसदीय पैनल को जानकारी देंगे. कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता वाले इस पैनल ने पहले भी कई बार डोकलाम मुद्दे पर विचार-विमर्श किया था और इस मामले पर विदेश सचिव एस जयशंकर ने भी पैनल को जानकारी दी थी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी इस पैनल के सदस्य हैं.
इससे पहले विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के एक पैनल ने बताया था कि सिक्किम सेक्टर में डोकलाम विवाद पर चीन का रुख असामान्य रूप से आक्रामक है. बताते चलें कि विवादित ट्राई-जंक्शन में चीनी सेना के एक सड़क निर्माण कार्यों को भारत की ओर से रोके जाने के बाद पिछले साल सिक्किम के पास डोकलाम में भारत और चीन के सैनिकों के बीच 73 दिनों तक गतिरोध रहा था.