एक्सप्लोरर

'...जो उचित समझो वो करो', चीन से तनाव के बीच जब सेना प्रमुख एमएम नरवणे से बोले राजनाथ सिंह

MM Naravane: पूर्व आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने अपने संस्मरण में 31 अगस्त, 2020 की रात के उस फैसले का स‍िलस‍िलेवार तरीके से ज‍िक्र करते हुआ कहा, ''उसको सुनकर मैं एक दम शांत हो गया था.''

Former Army Chief MM Naravane: पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर रेचिन ला पर्वतीय दर्रे में चीनी सेना की तरफ से टैंक और सैनिकों को आगे बढ़ाए जाने से उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 31 अगस्त, 2020 की रात फैसला तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे पर छोड़ते हुए कहा था, ''जो उचित समझो वो करो.'' 

अपने संस्मरण 'फोर स्टार्स ऑफ डेस्टिनी' में नरवणे ने सिंह के निर्देश के साथ-साथ संवेदनशील स्थिति पर उस रात रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) के बीच फोन कॉल की झड़ी का भी जिक्र किया है. 

नरवणे ने कहा कि सिंह के फोन के बाद उनके दिमाग में सैकड़ों अलग-अलग विचार कौंध गए. उन्होंने लिखा है, ''मैंने आरएम (रक्षा मंत्री) को स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया, जिन्होंने कहा कि वह रात लगभग साढ़े दस बजे तक मुझसे संपर्क करेंगे, जो उन्होंने किया.'' 

पूर्व सेना प्रमुख ने लिखा है, ''उन्होंने (रक्षा मंत्री) कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है और यह पूरी तरह से एक सैन्य निर्णय है.  

'घड़ी की 'टिक-टिक' को छोड़कर सबकुछ था शांत'  

नरवणे ने कहा, ''जिम्मेदारी अब पूरी तरह से मुझ पर थी. मैंने एक गहरी सांस ली और कुछ मिनटों के लिए चुपचाप बैठा रहा. दीवार पर लगी घड़ी की 'टिक-टिक' को छोड़कर सबकुछ शांत था.'' 

उन्होंने लिखा है, ''एक दीवार पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का नक्शा था, दूसरी दीवार पर पूर्वी कमान का. वे अचिह्नित नक्शे थे, लेकिन जैसे ही मैंने उन्हें देखा, मैं प्रत्येक यूनिट तथा फॉर्मेशन के स्थान की कल्पना कर सकता था. हम हर तरह से तैयार थे, लेकिन क्या मैं वास्तव में युद्ध शुरू करना चाहता था?'' 

संस्मरण में, जनरल नरवणे ने उस रात की अपनी विचार प्रक्रिया को रेखांकित किया है. 

उन्होंने उस रात के विचारों का उल्लेख करते हुए लिखा है, ''कोविड महामारी के कारण देश बुरी स्थिति में था. अर्थव्यवस्था लड़खड़ा रही थी, वैश्विक आपूर्ति शृंखला टूट गई थी. कार्रवाई के लंबा खिंचने पर क्या हम इन परिस्थितियों में लंबे समय तक उपकरणों आदि की स्थिर आपूर्ति सुनिश्चित कर पाएंगे?'' 

'दिमाग में कौंध गए सैकड़ों अलग-अलग विचार'  

नरवणे ने लिखा है, ''वैश्विक क्षेत्र में हमारे समर्थक कौन थे, और चीन तथा पाकिस्तान से क्या खतरा है? मेरे दिमाग में सैकड़ों अलग-अलग विचार कौंध गए. उन्होंने कहा क‍ि यह कोई युद्ध-खेल नहीं था जो आर्मी वॉर कॉलेज में मिट्टी के बने मॉडल से खेला जा रहा हो, बल्कि जीवन और मरण की स्थिति थी.'' 

'पहली गोली हम नहीं चला सकते'  

नरवणे ने लिखा है, ''कुछ क्षण शांत विचार के बाद, मैंने उत्तरी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी को फोन किया. मैंने उनसे कहा कि पहली गोली हम नहीं चला सकते क्योंकि इससे चीन को स्थिति को भड़काने और हमें हमलावर बताने का बहाना मिल जाएगा.'' 

उन्होंने लिखा है, ''यहां तक ​​कि मुखपरी (कैलाश रेंज पर) में भी पिछले दिन, पीएलए (चीनी सेना) ने ही पहली गोलीबारी की थी (पीएलए की तरफ से केवल दो गोलियां और हमारी ओर से तीन गोलियां दागी गईं). यह मीडिया की नजरों से बच गया था. उन्हें लगा कि सेना को यही रुख बरकरार रखना चाहिए; 

'टैंकों की एक टुकड़ी को दर्रे के आगे के ढलानों पर लाए'  

उन्होंने लिखा, ''इसके बजाय, मैंने उनसे कहा कि हमारे टैंकों की एक टुकड़ी को दर्रे के आगे के ढलानों पर ले जाएं और उनकी बंदूकें दबा दें ताकि पीएलए हमारी बंदूकों की नली पर नीचे की तरफ नजर रखे.'' 

नरवणे ने लिखा है, ''यह तुरंत किया गया और पीएलए टैंक, जो तब तक शीर्ष से कुछ सौ मीटर के भीतर पहुंच चुके थे, अपने रास्ते पर ही रुक गए. उनके (चीनी सेना) हल्के टैंक हमारे मध्यम टैंकों का कोई मुकाबला नहीं कर सकते थे. यह झांसा देने का खेल था और पीएलए की नजर पहले नीचे की तरफ हुई.'' 

नरवणे ने लिखा कि पीएलए ने 29-30 अगस्त की मध्यरात्रि मोल्दो से चुटी चांगला के क्षेत्र में पैंगोंग त्सो के दक्षिण तट की ओर सैनिकों को भेजा. शाम तक, वे कैलाश रेंज के क्षेत्र में कुछ सैनिकों को आगे ले गए.'' 

'भारतीय सेना ने 31 अगस्त तक कर ली थी स्थिति मजबूत'  

पूर्व सेना प्रमुख ने अपने संस्मरण में लिखा है कि 30 तारीख की शाम तक, भारतीय सेना पैंगोंग त्सो के उत्तर और दक्षिण तट के साथ-साथ कैलाश रेंज पर मजबूत स्थिति में थी. 31 अगस्त को दिन के उजाले में पीएलए की ओर से काफी हलचल देखी गई, जबकि भारतीय सेना ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी. 

नरवणे के अनुसार, दोपहर के समय, मोल्दो में चीन की तरफ वाले क्षेत्र में पीएलए के बख्तरबंद वाहनों की गतिविधि देखी गई. इसे देखते हुए तारा बेस पर मौजूद हमारे टैंकों को भी रेचिन ला तक जाने का आदेश दिया गया. कुछ अन्य स्थानों पर भी पीएलए सैनिकों का जमावड़ा देखा गया.'' 

पूर्व सेना प्रमुख ने लिखा है, ''31 अगस्त की रात सवा आठ बजे, जो (जोशी) ने मुझे फोन किया, वह काफी चिंतित थे. उन्होंने बताया कि पैदल सेना के साथ चार टैंक धीरे-धीरे रेचिन ला की ओर बढ़ने लगे हैं.'' 

'रोशनी करने को गोला भी दागा था, बेअसर रहा'  

नरवणे के अनुसार, ''उन्होंने रोशनी करने वाला गोला दागा, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ. मुझे स्पष्ट आदेश थे कि 'जब तक कि ऊपर से मंजूरी न मिल जाए', तब तक मैं गोली नहीं चलाऊंगा. इसके बाद अगले आधा घंटे में रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष और मेरे बीच फोन की झड़ी लग गई.'' 

उन्होंने लिखा है, ''प्रत्येक व्यक्ति से मेरा प्रश्न था, 'मेरे लिए आदेश क्या हैं?' रात 9:10 बजे उत्तरी कमान से फिर फोन आया कि टैंक आगे बढ़ रहे हैं और अब चोटी से एक किमी से भी कम दूरी पर हैं.'' 

नरवणे ने कहा, ''मैंने रात नौ बजकर 25 मिनट पर फिर से रक्षा मंत्री को फोन किया और एक बार फिर स्पष्ट दिशा-निर्देश मांगे. स्थिति तनावपूर्ण थी. टेलीफोन घनघना रहे थे.'' 

इस बीच, हॉट लाइन संदेशों का आदान-प्रदान हुआ और पीएलए कमांडर मेजर जनरल लियू लिन ने कहा कि दोनों पक्षों को आगे की कोई भी कार्रवाई रोक देनी चाहिए तथा दोनों स्थानीय कमांडरों को अगली सुबह साढ़े नौ बजे दर्रे पर मिलना चाहिए. 

नरवणे ने लिखा है कि उन्होंने यह खबर साझा करने के लिए रक्षा मंत्री सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को रात 10 बजे फोन किया. मैंने अभी फोन रखा ही था कि जो (उत्तरी सैन्य कमांडर जोशी) ने रात 10 बजकर 10 मिनट पर एक बार फिर फोन किया.'' 

'मध्यम तोपखाने कार्रवाई को थे तैयार' 

नरवणे के अनुसार, ''उन्होंने (जोशी) कहा कि टैंक फिर से ऊपर की ओर बढ़ने लगे हैं और अब केवल 500 मीटर की दूरी पर हैं. जोशी ने सिफारिश की कि पीएलए को रोकने का एकमात्र तरीका अपने मध्यम तोपखाने को मुंह खोलना है, जो कार्रवाई के लिए तैयार हैं और इंतजार कर रहे हैं. स्थिति को कैसे संभाला गया, यह बताते हुए नरवणे ने कहा, 'मेरी स्थिति गंभीर थी.' 

यह भी पढ़ें: '...इतिहास का सबसे शर्मनाक हमला', विपक्षी सांसदों के निलंबन पर प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को घेरा

और देखें
Advertisement
Advertisement
Sat Mar 15, 10:52 pm
नई दिल्ली
19.8°
बारिश: 0 mm    ह्यूमिडिटी: 80%   हवा: NNW 5.1 km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Hindi Row: 'भ्रमित करने के अलावा और कुछ नहीं', हिंदी भाषा को लेकर विवाद पर पवन कल्याण का स्टालिन पर पलटवार
'भ्रमित करने के अलावा और कुछ नहीं', हिंदी भाषा को लेकर विवाद पर पवन कल्याण का स्टालिन पर पलटवार
बिहार के भागलपुर में बवाल, ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला, SI समेत 5 जवान घायल
बिहार के भागलपुर में बवाल, ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला, SI समेत 5 जवान घायल
Watch: शमी के रोजा न रखने पर हुआ था खूब विवाद, अब देखें शराब के सेलिब्रेशन पर क्या था रिएक्शन
शमी के रोजा न रखने पर हुआ था खूब विवाद, अब देखें शराब के सेलिब्रेशन पर क्या था रिएक्शन
'उसने मेरे ब्रेस्ट पकड़ लिए थे', लोकल ट्रेन में 'आश्रम' की पम्मी के साथ हुई थी घटिया हरकत
'उसने मेरे ब्रेस्ट पकड़ लिए थे', जब 'आश्रम' की पम्मी के साथ हुई थी गंदी हरकत
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

नीतीश की अग्निपरीक्षा..खतरे में 'खाकी' की सुरक्षा ?मंदिर से लेकर Railway Station, चौराहों पर बेशर्मी से थूकने वालों के खिलाफ Ghanti Bajao। Full EpisodeOsama सा होगा Aurangzeb का अंजाम?Bihar Politics: बिहार में बेखौफ अपराधी...कब लगाम लगेगी ? | Nitish Kumar | JDU | RJD

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Hindi Row: 'भ्रमित करने के अलावा और कुछ नहीं', हिंदी भाषा को लेकर विवाद पर पवन कल्याण का स्टालिन पर पलटवार
'भ्रमित करने के अलावा और कुछ नहीं', हिंदी भाषा को लेकर विवाद पर पवन कल्याण का स्टालिन पर पलटवार
बिहार के भागलपुर में बवाल, ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला, SI समेत 5 जवान घायल
बिहार के भागलपुर में बवाल, ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला, SI समेत 5 जवान घायल
Watch: शमी के रोजा न रखने पर हुआ था खूब विवाद, अब देखें शराब के सेलिब्रेशन पर क्या था रिएक्शन
शमी के रोजा न रखने पर हुआ था खूब विवाद, अब देखें शराब के सेलिब्रेशन पर क्या था रिएक्शन
'उसने मेरे ब्रेस्ट पकड़ लिए थे', लोकल ट्रेन में 'आश्रम' की पम्मी के साथ हुई थी घटिया हरकत
'उसने मेरे ब्रेस्ट पकड़ लिए थे', जब 'आश्रम' की पम्मी के साथ हुई थी गंदी हरकत
राशन कार्ड के रंग से पता चलता है किस कैटेगरी में हैं आप, जान लें इनके फायदे
राशन कार्ड के रंग से पता चलता है किस कैटेगरी में हैं आप, जान लें इनके फायदे
पट से हेड शॉट! जबरन रंग डाल रहा था शख्स, सिर पर पड़ा ऐसा तमाचा कि भन्ना गया माथा, देखें वीडियो
पट से हेड शॉट! जबरन रंग डाल रहा था शख्स, सिर पर पड़ा ऐसा तमाचा कि भन्ना गया माथा, देखें वीडियो
'सरकार सोई है और सीएम बेहोश हैं', पुलिस जवानों की हत्या को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निकाली भड़ास
'सरकार सोई है और सीएम बेहोश हैं', पुलिस जवानों की हत्या को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निकाली भड़ास
आपकी लाइफस्टाइल भी हो सकती है डिप्रेशन का कारण, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
आपकी लाइफस्टाइल भी हो सकती है डिप्रेशन का कारण, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Embed widget