पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का निधन, 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का निधन हो गया है. 91 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली.
नई दिल्लीः देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का निधन हो गया है. सोराबजी पहले 1989 से 1990 तक अटॉर्नी जनरल रहे थे. इसके बाद उन्होंने साल 1998 से 2004 तक यह जिम्मेदारी निभाई थी. 91 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. सोली सोराबजी का पूरा नाम सोली जहांगीर सोराबजी था. सोली सोराबजी का जन्म साल 1930 में बॉम्बे में हुआ था. उन्होंने साल 1953 से बॉम्बे हाई कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू कर दिया था. सोली सोराबजी साल 1971 में सुप्रीम कोर्ट के सीनियर काउंसिल बन गए थे.
सोली सोराबजी की पहचान देश के जाने माने वकीलों में होती थी. उनकी गिनती बड़े मानवाधिकार वकीलों में भी होती थी. नाइजरिया में मानवाधिकार के बारे में पता लगाने के लिए यूनाइटेड नेशन ने 1997 में उन्हें विशेष दूत बनाकर भेजा था.
सोली सोराबजी को पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है. सोराबजी करीब सात दशक तक कानूनी पेशे से जुड़े रहे. इस दौरान उन्होंने मानवाधिकार के कई केस में जीत हासिल की.
होम आइसोलेशन के लिए हेल्थ मिनिस्ट्री की नई गाइडलाइंस, जानें घर पर कैसे करें कोरोना मरीजों का इलाज