कोरोना गाइडलाइंस का पालन न करने पर पूर्व बीजेपी मंत्री गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों में एक पुलिस इंस्पेक्टर भी शामिल है, जिन्हें कर्तव्य पालन में कथित लापरवाही को लेकर गिरफ्तार करने से पहले निलंबित कर दिया गया. पुलिस ने पूर्व बीजेपी मंत्री, उनके बेटे और 16 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है.

गुजरात के पूर्व मंत्री कांतिभाई गामित की पोती के सगाई समारोह में 2000 से अधिक व्यक्तियों के पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर छा जाने के बाद उन्हें, उनके बेटे और 16 अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों में एक पुलिस इंस्पेक्टर भी शामिल है, जिन्हें कर्तव्य पालन में कथित लापरवाही को लेकर गिरफ्तार करने से पहले निलंबित कर दिया गया.
सूरत-तापी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एस पांडिया राजकुमार ने बताया कि तापी जिले में सोनगढ़ तालुका के दोसवाडा गांव में 30 नवंबर को सगाई समारोह हुआ था और इस संबंध में एक दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज की गयी.
राजकुमार ने सूरत में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘पूर्व बीजेपी विधायक गामित, उनके बेटे जितेंद्र गामित और 16 अन्य को महामारी के बीच इस विशाल कार्यक्रम का आयोजन करने और बहुत सारे लोगों की जिंदगी जोखिम में डालने को लेकर गिरफ्तार किया गया है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘वीडियो में 2000 से अधिक लोग एक दूसरे से दूरी बनाये बगैर और बिना मास्क लगाये कार्यक्रम में देखे जा सकते हैं. आज तापी पुलिस ने गामित, उनके बेटे और 16 अन्य को गिरफ्तार किया.’’
COVID-19 Guidelines, Rules, Laws and Curfew don't apply to BJP Leaders in Gujarat. Video you see below is of the pre-wedding celebration of former BJP minister Kanti Gamit's granddaughter. - This when cases are rampantly rising in Gujarat. pic.twitter.com/YQHkVB0LYI
— Saral Patel (@SaralPatel) December 1, 2020
तापी जिला पुलिस की प्रेस रिलीज़ के अनुसार, उनपर भादंसं, महामारी रोग अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम की संबंधित धाराएं लगायी गयी हैं.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

