मुंबईः बीजेपी के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता पर गिरफ़्तारी की तलवार लटक रही है. ठाणे ग्रामीण के मीरारोड की बीजेपी पार्षद नीला सोन्स ने नरेंद्र मेहता पर महिलाओं का शोषण और उन पर अत्याचार करने का गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस अधिकारी के कार्यालय के बाहर बनाए वीडियो से नीला सोन्स की बात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. आज यही मुद्दा विधान सभा में चर्चा का विषय बना रहा. इस पर महिला विधायकों ने नरेंद्र मेहता के ख़िलाफ़ तुरंत मामला दर्ज कर करवाई करने की मांग की है.
नीला सोन्स ने नरेंद्र मेहता पर किए एक स्टिंग ऑपरेशन को भी वायरल किया है. इस वीडियो में नीला सोन्स ने कहा 'मुझे और मेरे बेटे को नरेंद्र मेहता से खतरा है. मेहता के खिलाफ अब मेरी क़ानूनी लड़ाई शुरु हो गई है. मुझे उम्मीद है कि मेहता ने जिन महिलाओं का शोषण किया है उन्हें मेरे कदम से हिम्मत मिलेगी.'
नीला सोन्स का आरोप है कि नरेंद्र मेहता ने अपने पद और ताकत का इस्तेमाल कर कई महिलाओं पर अत्याचार किया है. उनका कहना था कि पीड़ित महिलाएं नरेंद्र मेहता के खिलाफ शिकायत करने से डरती हैं. वो भी इसी डर के चलते इतने साल तक चुप रही. वहीं अब उन्होंने अपने हक की लड़ाई लड़ने का फैसला किया है. नीला के मुताबिक़ उन्हें बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से न्याय नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस के पास जाकर मदद की गुहार लगाई. लेकिन पुलिस से भी मदद नहीं मिली इसीलिए उन्होंने अब सोशल मीडिया के सहारे अपनी लड़ाई शुरु की है.
नीला सोन्स की बात वायरल होते हैं कि बीजेपी विरोधियों ने बीजेपी को घेरना शुरु किया. शिवसेना की महिला विधायक मनीषा कायंदे ने नरेंद्र मेहता के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की मांग की है. मनीषा कायंदे ने कहा 'नरेंद्र मेहता के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर उनको मिलने वाले पेंशन जैसी सभी सरकारी सुविधा बंद कर देनी चाहिए.' इसके साथ ही जिन पुलिसवालों ने मामले दर्ज नहीं किया उन पर भी कार्रवाई करने की बात कही है.
वहीं राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा 'आज ये मामला सदन में उठाया गया है. इस मामले की जांच की जाएगी. पीड़ित महिला का बयान दर्ज किया गया है. मामले में उचित कार्रवाई जरूर होगी.'
मामला उछलता देख नरेंद्र मेहता ने पार्टी के अपने सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया है. इस पूरे मामले में नरेंद्र मेहता ने कहा कि 'मैंने राजनीतिक संन्यास ले लिया है. लेकिन मेैं अपना सामाजिक कार्य करता रहूँगा.' वहीं बीजेपी के नेताओं ने इस विषय पर चुपी साधी हुई है.
सोनिया गांधी के बयान पर BJP का पलटवार, जावड़ेकर बोले- ये गंदी राजनीति है
कोर्ट में चलाया गया कपिल मिश्रा का वीडियो, हाई कोर्ट ने FIR दर्ज करने को लेकर सॉलिसिटर जनरल से कही ये बात