BJP पदाधिकारी की हत्या के आरोपी BSP के पूर्व विधायक पर लगा रासूका
बीएसपी के पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा के खिलाफ रासुका के तहत मामला दर्ज किया गया है. उनपर ये मामला बीजेपी के एक पदाधिकारी के हत्या के आरोप के तहत दर्ज किया गया है.
गाजियाबाद: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. ये मामला एक हत्याकांड में आरोप के बाद दर्ज किया गया है. पुलिस ने जानकारी दी कि शर्मा पर बीजेपी के एक पदाधिकारी के हत्या का मामला है. इसी के तहत वे बीते सितंबर से जेल में बंद हैं.
जिला पुलिस प्रमुख की रिपोर्ट के आधार पर शर्मा पर रासुका लगाया गया है. जिला पुलिस प्रमुख एच एन सिंह ने कहा कि पुलिस ने शर्मा के खिलाफ रासुका के तहत मामला दर्ज करने के लिए रिपोर्ट भेजी है. आशंका है कि अगर उन्हें जेल से रिहा किया गया तो वे कानून व्यवस्था के लिए समस्या पैदा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
हंसी संग्राम में शूर्पणखा के बाद महिषासुर की एंट्री, पीएम से माफी पर अड़ी कांग्रेस
कर्नाटक: विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए एच डी देवगौड़ा को मिला मायावती का साथ