नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा रैनबैक्सी के पूर्व सीईओ मलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. मलविंदर सिंह की गिरफ्तारी लुधियाना से हुई. पुलिस ने मलविंदर को 2300 करोड़ रुपये के हेराफेरी के मामले में गिरफ्तार की है. आरोप है कि शिवेंद्र ने रैली गेर एंटरप्राइजेज लिमिटेड कंपनी में होते हुए बैंकों से 2300 करोड़ रुपए से ज्यादा का लोन लिया था. इसके बाद उस पैसे को गलत तरीके से अपनी सहायक कंपनियों में ट्रांसफर करवाया था. शिवेंद्र, मलविंदर सिंह के भाई हैं.


जब रैली गेयर फिनवेस्ट लिमिटेड को पता चला कि इस लोन की वजह से उसे काफी घाटा हुआ है तो मामले की शिकायत की गई. जांच के दौरान गड़बड़ी पाई गई. जिसके बाद पुलिस ने शिवेंद्र सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया था.


पुलिस सूत्रों का कहना है कि शिवेंद्र सिंह से 15 दिनों से पूछताछ की जा रही थी. जिसके बाद उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके साथ कंपनी के तीन अन्य अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया गया है.


सभी को दिल्ली की अदालत में पेश किया जाएगा. पेशी के दौरान पुलिस पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड की मांग करेगी.


चीन के पहले प्रधानमंत्री की यात्रा स्मृतियों को अब भी संजोए है महाबलीपुरम का छोटा सा गांव