रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख अजीत जोगी को सांस लेने में तकलीफ के बाद बीती रात दिल्ली ले जाया गया. जोगी परिवार के करीबी सुब्रत डे ने बताया कि अचानक फेफड़े में पानी भरने के कारण अजीत जोगी को सांस लेने में तकलीफ़ हुई. इसके बाद जोगी को आईसीयू में रखा गया था.


जोगी परिवार के सदस्यों ने बताया कि उन्हें दिल्ली ले जाया गया है. दूसरी ओर अधिकारियों का कहना है कि उन्हें एक अस्पताल से हवाई अड्डा तक ले जाने के लिए ग्रीन कॉरीडोर बनाया गया. डे ने बताया कि जोगी को एअर एंबुलेंस से दिल्ली के मेदांता अस्पताल ले जाया गया है.


रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल के संचालक और चिकित्सक संदीप दवे ने बताया कि पिछले सप्ताह निमोनिया की शिकायत के बाद जोगी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में जोगी की हालत में सुधार भी आया था.


दवे ने बताया कि जोगी को अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी तब उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट दिया गया. उनकी हालत ​स्थिर है और बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली भेजा गया है.


यह भी पढ़ें-
कर्नाटक चुनाव के बाद पहली बार मिली थोड़ी राहत, 17वें दिन पेट्रोल 60 पैसे तो डीजल 56 पैसे सस्ता
मौसम: कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश से हाल बेहाल, उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी
आज से दो दिन के लिए बंद रहेंगे बैंक, वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर