Farooq Abdullah Covid Positive: पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला को हुआ कोरोना, दूसरी बार हुए हैं संक्रमित
Farooq Abdullah News: इससे पहले गत वर्ष अप्रैल में भी जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
Farooq Abdullah Corona Positive: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला एक बार फिर कोरोना (Corona) से संक्रमित पाए गए हैं. फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) की जांच में शनिवार को फिर कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. पार्टी के एक नेता यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि श्रीनगर से सांसद 85 वर्षीय फारूक अब्दुल्ला की हालत ठीक है और वह अभी घर पर आइसोलेशन (Isolation) में हैं.
इससे पहले गत वर्ष अप्रैल में भी फारूक अब्दुल्ला की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. तब उन्हें कुछ दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था. अब्दुल्ला के परिवार के अन्य सदस्य भी उनकी जांच रिपोर्ट आने तक आइसोलेशन में रहेंगे. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने ट्वीट किया कि, "फारूक अब्दुल्ला दो दिन पहले हल्के लक्षणों के साथ कोविड-19 के से संक्रमित पाए गए थे. वह ठीक हो रहे हैं."
डॉक्टरों ने दी आराम की सलाह
डॉक्टरों ने फारूक अब्दुल्ला को ठीक होने तक आराम करने की सलाह दी है." इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस ने एक और ट्वीट किया था कि डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने पूर्व नौकरशाह मुहम्मद अकबर खान के निधन पर शोक व्यक्त किया है. बीते दिन ही फारूक अब्दुल्ला ने हजरत सुल्तान अली आली बाल्की (आरए) के वार्षिक उर्स पालन पर लोगों को हार्दिक बधाई दी थी.
सोनिया गांधी भी हुई हैं संक्रमित
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) भी आज फिर से कोरोना (Corona) से संक्रमित मिली हैं. इससे पहले जून में भी उन्हें कोरोना हुआ था. तब उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था. पार्टी के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि, "आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. वह सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आइसोलेशन में रहेंगी." सोनिया गांधी की बेटी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) भी इस सप्ताह की शुरुआत में कोविड -19 से संक्रमित मिली थीं.
ये भी पढ़ें-
Sonia Gandhi: सोनिया गांधी फिर हुईं कोरोना पॉजिटिव, सरकारी प्रोटोकॉल के हिसाब से होंगी क्वारंटीन
Delhi Corona Cases: दिल्ली में कोरोना के दो हजार से ज्यादा नए केस, 9 की मौत, पॉजिटिविटी रेट हुआ कम