(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Heart Attacks: कोविड और वैक्सीनेशन से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा? WHO की पूर्व चीफ साइंटिस्ट ने बताया
Coronavirus News: वैज्ञानिक के अनुसार कोविड-19 का इंसानों के रेस्पिरेटरी सिस्टम पर विनाशकारी प्रभाव पड़ता है और इससे दिल के दौरे, मधुमेह का खतरा बढ़ जाता है.
COVID Heart Attacks: हाल ही में हार्ट अटैक के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. नौजवानों को जिम में एक्सरसाइज करते हुए भी हार्ट अटैक आने के मामले सामने आए हैं. ऐसे में हार्ट अटैक के खतरे को कोरोना (Corona) से भी जोड़ा जा रहा है. पूर्व डब्ल्यूएचओ (WHO) मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन (Soumya Swaminathan) ने मंगलवार (28 फरवरी) को कहा कि ये साफ है कि कोविड के बाद दिल के दौरे, मधुमेह, स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है.
सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि कोविड के बाद हार्ट अटैक का खतरा वैक्सीन लेने के बाद के मुकाबले 4 से 5 फीसदी ज्यादा है. कोरोना संक्रमण दिल के दौरे के लिए एक मुख्य कारण है. इस बात की आशंका कम है कि वायरस इस तरह से बदले कि ये टीके से बनी इम्यूनिटी को खत्म कर सके, लेकिन लगातार निगरानी करना महत्वपूर्ण है.
क्या कहना है डॉक्टर का?
इससे पहले नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली के विजिटिंग कंसल्टेंट डॉ बिक्रम केशरी मोहंती ने हाल ही में एबीपी से कहा था कि कोविड-19 शरीर में किसी भी प्रणाली को प्रभावित कर सकता है. मुख्य रूप से फेफड़े और फिर दिल पर इसका प्रभाव पड़ा है. उन्होंने कहा कि वायरल संक्रमण सूजन पैदा करके पूरे दिल (हृदय की मांसपेशियों) को प्रभावित कर सकता है और इस तरह, अंग को नुकसान पहुंचाता है, जिसे मायोकार्डिटिस के रूप में जाना जाता है.
देश में कोरोना की स्थिति
देश में कोरोना की स्थिति की बात करें तो पिछले चौबीस घंटों में कोविड-19 के 169 नए मामले आए हैं. जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,257 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,30,771 पर पहुंच गई है.
वैक्सीन की अब तक 220.63 करोड़ खुराक लगाई
आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,86,371 हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,53,343 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है. देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक 220.63 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-