'2G घोटाला था सबसे मुश्किल केस', पूर्व CJI यूयू ललित बोले- सुप्रीम कोर्ट को है सुधार की जरूरत
Former CJI UU Lalit: पूर्व मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित ने कोलेजियम सिस्टम को लेकर कहा कि इस सिस्टम से बेहतर कुछ भी नहीं है. कोलेजियम सिस्टम एक आइडियल सिस्टम है.
!['2G घोटाला था सबसे मुश्किल केस', पूर्व CJI यूयू ललित बोले- सुप्रीम कोर्ट को है सुधार की जरूरत Former CJI UU Lalit statement over 2G case Collegium System Supreme Court need improvement '2G घोटाला था सबसे मुश्किल केस', पूर्व CJI यूयू ललित बोले- सुप्रीम कोर्ट को है सुधार की जरूरत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/19/b1f1fa5221699af0dfedccf961fe69bf1679205450726131_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Supreme Court: पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया यूयू ललित ने सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम सिस्टम को एक आइडियल सिस्टम बताया. उन्होंने कोलेजियम सिस्टम का बचाव करते हुए कहा कि किसी उम्मीदवार की योग्यता और क्षमता के बारे में कौन ज्यादा सही बता सकता है? कोई ऐसा शख्स जो दिल्ली में बैठता है या फिर जो जमीनी स्तर पर उनके प्रदर्शन को देख रहा है.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश रहे जस्टिस यूयू ललित ने अपने करियर में लड़े गए बड़े और विवादित मामलों से लेकर जेल की जगह बेल के फॉर्मूले तक पर खुलकर अपनी बात रखी. बता दें कि पूर्व सीजेआई यूयू ललित एक बेहतरीन क्रिमिनल वकील रहे हैं और इस दौरान 2जी घोटाले जैसे मामलों में दलील देते नजर आ चुके हैं.
2जी घोटाला था सबसे मुश्किल केस- पूर्व सीजेआई
इस कार्यक्रम में पूर्व सीजेआई यूयू ललित ने कहा कि 2जी घोटाला मामला उनके लिए सबसे बड़ा केस था. उन्होंने कहा कि 2G घोटाला मामले में बहुत ज्यादा पेपरवर्क था और इससे निपटना ही सबसे ज्यादा मुश्किल था. मामले का पेपरवर्क लाखों पन्नों में था और जब हमने मामले को खत्म किया तब तक 150 गवाहों के बयान हो चुके थे. बता दें कि 2जी घोटाला 1.76 लाख करोड़ का था, जिसमें नेताओं और सरकारी अधिकारी शामिल थे.
कोलेजियम सिस्टम को लेकर जस्टिस ललित ने कही ये बात
पूर्व मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित ने कोलेजियम सिस्टम को लेकर कहा कि इस सिस्टम से बेहतर कुछ भी नहीं है. कोलेजियम सिस्टम एक आइडियल सिस्टम है. उन्होंने आगे कहा कि जजों की हर स्तर पर जरूरत है और ये पूरा सिस्टम बेहतरीन संभावित योग्यता को सामने लाने के लिए बना है.
बेल नियम और जेल अपवाद पर कही ये बात
बीते साल 'बेल का नियम और जेल हो अपवाद' और गैरजरूरी गिरफ्तारियों को रोकने के लिए अलग बेल कानून पर सुप्रीम कोर्ट ने एक चर्चित फैसला दिया था. इस पर पूर्व सीजेआई ललित ने कहा कि जमानत देने का फैसला जजों के विवेक पर निर्भर करता है. एक अन्य वजह वैधानिक प्रावधान हैं, जो जमानत दिए जाने को और मुश्किल बना देते हैं. उन्होंने कहा कि किसी एक मामले को आधार बनाकर आरोप नहीं लगाया जाना चाहिए.
जस्टिस यूयू ललित को सुप्रीम कोर्ट में संविधान पीठ, लाइव स्ट्रीमिंग, रेगुलर केस जैसे बड़े फैसलों के लिए जाना जाता है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में अभी कई सुधार की जरूरत है.
ये भी पढ़ें:
'पहले जनता सड़क पर आज डरे हुए भ्रष्टाचारी...', करप्शन की बात कर विपक्ष के साथ पीएम मोदी का 'खेला'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)