हरियाणा: प्रदूषण के लिए सिर्फ पराली जिम्मेदार नहीं, और भी कई कारण हैं- भूपेंद्र सिंह हुड्डा
हुड्डा ने प्रदूषण के लिए निर्माण कार्य और उद्योगों को भी जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही उन्होंने सरकार को इसका स्थाई समाधान निकालने के लिए सुझाव भी दिए हैं.
![हरियाणा: प्रदूषण के लिए सिर्फ पराली जिम्मेदार नहीं, और भी कई कारण हैं- भूपेंद्र सिंह हुड्डा Former CM Bhupendra Hooda gave a statement regarding pollution हरियाणा: प्रदूषण के लिए सिर्फ पराली जिम्मेदार नहीं, और भी कई कारण हैं- भूपेंद्र सिंह हुड्डा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/02132140/Bhupinder-Singh-Hooda.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण से हालात दिनो दिन खराब होते जा रहे हैं. जहां एक तरफ सीएम अरविंद केजरीवाल प्रदूषण को लेकर दूसरे राज्यों के किसानों द्वारा जलाई गई पराली को बड़ी वजह बताते हैं. वहीं अब हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा बयान दिया है. हुड्डा का कहना है प्रदूषण के लिए सिर्फ पराली जिम्मेदार नहीं है बल्कि उद्योग और निर्माण कार्य भी जिम्मेदार हैं. पराली का स्थाई समाधान किया जाए. सरकार किसानों की पराली पर एमएसपी फिक्स करे और उसे खरीदे.
पराली से फैले प्रदूषण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण का एक कारण पराली जरूर हो सकती है लेकिन प्रदूषण के लिए केवल पराली जिम्मेदार नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदूषण के लिए निर्माण कार्य और उद्योग भी जिम्मेदार हैं. हुड्डा का कहना है कि सरकार किसानों के साथ भेदभाव कर रही है. पंजाब में किसानों को ढाई हजार रुपए प्रति एकड़ पराली का भाव दिया जा रहा है. जबकि हरियाणा में सरकार सिर्फ एक हजार प्रति एकड़ ही पराली के लिए किसानों को दे रही है.
हुड्डा ने कहा कि किसानों के पास पराली को रखने की जगह नहीं है. सरकार पराली पर एमएसपी फिक्स करे और किसानों की पराली खरीदे. उन्होंने सरकार को सलाह देते हुए कहा कि पराली को अनेक प्रयोगों में लाया जा सकता है. उद्योग खाद और अलग-अलग कामों में पराली काम आ सकती है इसलिए सरकार किसानों की पराली खरीदे. उन्होंने कहा कि प्रदूषण का दोष केवल किसानों पर नहीं लगाया जा सकता. इसलिए अब समय आ गया है कि सरकार पराली के लिए स्थाई समाधान किए जाएं.
जम्मू में लगा हुआ है झिडी मेला, क्या आपको पता है बाबा जित्तो और बुआ दात्ती की कहानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)