देवेंद्र फडणवीस ने मांगा महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक का इस्तीफा, बोले- इसके लिए हम असेंबली तक लड़ेंगे
नवाब मलिक को पिछले दिनों एक मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था. फिलहाल वो ईडी की हिरासत में है और विपक्ष उनका इस्तीफा मांग रहा है.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक का इस्तीफा मांगा है. मलिक को पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद स्पेशल कोर्ट ने उन्हें 3 मार्च तक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था. मलिक की गिरफ्तारी के बाद से ही विपक्ष काफी हमलावर रुख अपनाए हुए है और उनका इस्तीफा मांग रहा है. जबकि दूसरी तरफ महा विकास आघाडी सरकार नवाब मलिक के खिलाफ की हुई कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बता रही है.
देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को उद्धव सरकार पर निशाना साधा और मलिक के इस्तीफे की मांग की. फडणवीस ने कहा, "जो पहले कभी महाराष्ट्र या देश में नहीं हुआ था, वह अब यहां होता देखा जा सकता है. बम विस्फोट के आरोपी दाऊद इब्राहिम के साथ मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल नवाब मलिक को बचाने के लिए राज्य का पूरा कैबिनेट और राज्य सरकार खड़ी है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस सरकार के मुखिया शिवसेना के नेता हैं, वह मुंबई को बर्बाद करने वाले के पीछे खड़ी है. नवाब मलिक इस्तीफा दें, हम इसके लिए विधानसभा में लड़ेंगे."
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "जिन लोगों के हाथ मुंबई विस्फोट में मारे गए निर्दोष लोगों के खून से सने हैं, उन्हें शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार समर्थन दे रही है. वे किसके साथ हैं? जिस पर दाऊद इब्राहिम की मदद करने का आरोप है." गौरतलब है कि इससे पहले भी विपक्ष इस मामले को लेकर काफी हमलावर रहा है और लगातार मालिक के इस्तीफे की मांग कर रहा है. एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस ने सरकार पर इस मामले को लेकर निशाना साधा है.
यह भी पढ़ेंः रूस-यूक्रेन युद्ध पर जर्मनी की हुंकार, कहा- पुतिन ने झूठ बोला, UN में दुनिया को कायम करनी चाहिए मिसाल