रोहतक: हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र 18 अगस्त को रोहतक में 'परिवर्तन महा रैली' बुलाई है. हुड्डा का कहना है कि उनकी रैली का मुख्य मकसद हरियाणा से बीजेपी सरकार को हटाना है. दिल्ली में राज्य के नेताओं और 12 एमएलए के साथ मीटिंग के बाद हुड्डा ने रैली के आयोजन का फैसला किया.


लोकसभा चुनाव में बीजेपी के हाथों करारी हार का सामना करने के बाद राज्य में कांग्रेस की यह पहली रैली होगी. हुड्डा ने कहा, ''हरियाणा की जनता मौजूदा सरकार के खिलाफ गुस्से में हैं. मीटिंग में हमने बीजेपी को चुनाव में कैसे हराया जाए इस पर बात की है.''


हुड्डा ने सरकार पर वादे पूरे ना करने का आरोप लगाते हुए कहा, ''यह सरकार पूरी तरह विफल रही है.'' हुड्डा ने माना कि कांग्रेस राज्य में जनता के मुद्दे सही से नहीं उठा पाई. रैली से ठीक पहले 4 अगस्त को हुड्डा ने रोहतक में कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग भी बुलाई है.


मुश्किल में राज्य कांग्रेस


पिछले कुछ दिनों में राज्य में कांग्रेस के नेताओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. आयकर विभाग ने कुलदीप बिश्नोई और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ठिकानों पर पिछले हफ्ते छापेमारी की है. इसके अलावा राज्य कांग्रेस आपसी फूट से भी जूझ रही है. हुड्डा के समर्थन वाला खेमा मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तवंर को हटवाना चाहता है. लोकसभा चुनाव के दौरान भी दोनों नेताओं के बीच आपसी फूट खुलकर सामने आई थी.


बता दें कि हरियाणा में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. 2014 में बीजेपी ने राज्य की 90 में से 47 सीट जीतते हुए पहली बार अपने दम पर सरकार बनाई थी, जबकि कांग्रेस 15 सीट के साथ राज्य में तीसरे नंबर की पार्टी रही थी. लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज की है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा, कुमारी शैलजा और अशोक तवंर जैसे दिग्गज नेताओं को लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.