Mainul Haque Quits Congress: पश्चिम बंगाल कांग्रेस के पूर्व विधायक और पार्टी सचिव मोइनुल हक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वह 23 सितंबर को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होंगे. पश्चिम बंगाल की फरक्का विधानसभा सीट से पांच बार के विधायक रहे मैनुल हक ने कांग्रेस की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे में उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी का आभार जताया.


हाल ही में कांग्रेस छोड़कर आई थीं सुष्मिता देव


गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की जबरदस्त जीत के बाद कई नेता टीएमसी का दामन थाम रहे हैं. बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक के नेता टीएमसी में शामिल हो रहे हैं. हाल ही में कांग्रेस नेता सुष्मिता देव ने टीएमसी का दामन थामा था. पार्टी ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए उन्हें उम्मीदवार बनाया है.


बीजेपी छोड़ कई नेता थाम चुके हैं टीएमसी का दामन


इसके अलावा बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी टीएमसी में हाल ही में शामिल हुए हैं. टीएमसी का दावा है कि आने वाले दिनों में कई और बीजेपी नेता टीएमसी में शामिल होंगे. वहीं, जून महीने में मुकुल रॉय भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर 'घर वापसी' करते हुए टीएमसी में शामिल हो गए थे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में बेटे शुभ्रांशु रॉय के साथ वे टीएमसी में शामिल हुए थे.


Uma Bharti Controversy: ब्यूरोक्रेसी पर चप्पल उठाने वाले बयान पर उमा भारती ने दिग्विजय सिंह को पत्र लिख जताया खेद, बोले- आप भी करें सुधार


Narendra Giri Maharaj Suicide Note: abp न्यूज़ के पास महंत नरेंद्र गिरि का 8 पन्ने का सुसाइड नोट, जानिए क्या लिखा है?