नई दिल्ली: कांग्रेस की पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने सोमवार को घोषणा की है कि वह 2019 का आम चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से समझदारी से मतदान करने के लिए कहा है. प्रिया दत्त मुंबई नार्थ-सेंट्रल सीट से दो बार सांसद रह चुकी हैं. साल 2014 में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार पूनम महाजन ने उन्हें हराया था.


पूर्व कांग्रेस सांसद प्रिया दत्त ने कहा, ''मैं 2019 का आम चुनाव नहीं लड़ूंगी. ये पिछले साल मेरे लिए रोमांचक और ज्ञानवर्धक रहे हैं. हालांकि, मैंने अपने व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन में संतुलन बनाए रखने के लिए संघर्ष किया. जब मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और इसने मेरे जीवन के कई पहलुओं पर काम किया.''





बता दें कि मुम्बई में लोकसभा की कुल 6 सीटें हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 5 और एनसीपी ने 1 सीट पर चुनाव लड़ा था. लेकिन मुम्बई की सभी 6 की 6 सीटें बीजेपी और शिवसेना ने जीती थी. पिछले चुनाव में मोदी लहर के चलते बीजेपी को 3 और शिवसेना को 3 सीटें मिली थी.


10% आरक्षण पर बोली कांग्रेस- हम रोजगार में आरक्षण के पक्ष में लेकिन मोदी रोजगार कब देंगे?


मुम्बई की नार्थ-सेंट्रल सीट पर प्रिया दत्त के न लड़ने से इसी लोकसभा में आने वाले चांदिवली सीट से 5 बार के विधायक नसीम खान भी रेस में है. इस सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो यहां मुस्लिम और क्रिश्चियन आबादी बड़ी संख्या में है. इसी वजह से इस सीट पर अजहरुद्दीन और नगमा भी किस्मत आज़माना चाहते हैं.


यह भी देखें