नई दिल्ली: सबसे लंबे समय तक कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी ने कहा है कि वर्तमान पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी उनके भी बॉस हैं. उन्होंने कहा है कि इसे लेकर कोई शक नहीं होना चाहिए. कांग्रेस की पार्लियामेंट्री पार्टी मीटिंग से निकल रही सानिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान और भी कई बातें कहीं.


भविष्य में होने वाले चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "हमने गुजरात में मुश्किल परिस्थितियों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. राजस्थान बाई इलेक्शन बहुत बड़ी सफलता की निशानी है. इससे साफ है कि हवा का रुख बदल रहा है. मुझे उम्मीद है कि कर्नाटक में कांग्रेस फिर से अपना दम दिखाएगी."


मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार को सत्ता में आए चार साल हो गए और इस दौरान सभी संस्थाओं को व्यवस्थित तरीके से निशाना बनाया गया है. निशाना बनाए गए संस्थानों में संसद, न्यायालय, मीडिया और सिविल सोसाइटी तक को नहीं बख्शा गया. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जांच एजेंसियों को राजीनितिक विपक्षियों को परेशान करने में लगा दिया गया है.


लंबे समय से लगाई जा रहीं अटकलों पर विराम लगाते हुए राहुल गांधी को साल 2017 के 16 दिसंबर को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया. गुजरात विधानसभा चुनाव के ठीक पहले राहुल को अध्यक्ष बनाकर कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला था जो नतीजों के बाद काफी हद तक सफल साबित हुआ. आपको बता दें कि पार्टी ने राज्य में अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके बाद राहुल के नेता बनने पर मुहर लगी. सोनिया का उन्हें अपने बॉस बुलाना उनके कद को और बड़ा करता है.