नई दिल्ली: बीजेपी से निलंबित नेता कीर्ति आजाद आज कांग्रेस में शामिल हो गए. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे. क्रिकेटर से नेता बने आजाद ने अपने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा ट्विटर पर की है. कीर्ति आजाद को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बीजेपी ने 2015 में निलंबित कर दिया था. वह बिहार के दरभंगा के सांसद हैं.
इस मौके पर कीर्ति आजाद ने ट्वीट किया, ''आज सुबह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुझे कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई. मैंने मिथिला की परंपरा में उनको मखाना की माला, पाग, चादर से सम्मानित किया.''
इससे पहले एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कीर्ति आजाद ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने कहा कि राहुल के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. राहुल गांधी के अंदर काफी दम दिखता है जो सत्ता पक्ष (बीजेपी) के लिए खतरे की घंटी है.
यह भी पढ़ें-
कमल हासन ने पूछा- सरकार कश्मीर में जनमत संग्रह कराने से क्यों डर रही है?
शहीद मेजर चित्रेश को दी गई अंतिम विदाई, रोती बिलखती मां ने कलेजे से लगाए रखा शादी का कार्ड
जम्मू-कश्मीर में सिर्फ 4 अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा हुई वापस, जानें इनकी सुरक्षा पर कितना खर्च होता था
गुजरात में सरदार पटेल की मूर्ति ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ पर आतंकी हमले का ईमेल मिलने से सनसनी
वीडियो देखें-