कोलकाता: पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा ने अपनी राजनीतिक पारी की औपचारिक रूप से शुरू कर दी है. डिंडा बुधवार को केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए.
बता दें डिंडा ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था. संन्यास के बाद डिंडा ने बीसीसीआई को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
अशोक डिंडा ने भारत के लिए 13 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 12 विकेट झटके हैं. वहीं 9 टी-20 मैचों में 17 विकेट लेने में सफल रहे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच की अगर बात करें तो डिंडा ने कमाल की गेंदबाजी की है.
IPL भी खेल चुके हैं डिंडा
डिंडा ने 116 मैचों में अपनी कहर बरपाती गेंदों से 420 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं. डिंडा ने अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट का ज्यादातर मैच बंगाल की ओर से खेला है. इसके अलवा डिंडा दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पुणे वॉरियर्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए आपीएल का हिस्सा रह चुके हैं.
क्रिकेटर मनोज तिवारी टीएमसी में शामिल
डिंडा से पहले पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस का हाथ थाम लिया. टीएमसी में शामिल होने के बाद मनोज तिवारी ने ट्वीट करके लोगों से समर्थन की देने की अपील की है.
मनोट तिवारी ने ट्विटर पर लिखा है, ‘’आज से एक नई यात्रा शुरू होती है. आपके प्यार और समर्थन की जरूरत है.’’ मनोज तिवारी ने राजनीति के लिए अपना अलग से इंस्टाग्राम अकाउंट भी बनाया है.
इससे पहले कल मनोज तिवारी ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा था कि मुझे कठिन पिच पर तृणमूल कांग्रेस के लिए बल्लेबाज़ी करनी है. काफी होमवर्क के बाद राजनीति में आ रहा हूं.
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG 3rd Test: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडिया का ड्रीम आगाज़, 112 रनों पर ढेर हुए अंग्रेज़