हाल ही में टीम इंडिया के विश्वकप हीरो गौतम गंभीर ने राजनीति में उतरने का फैसला किया और देश की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी का दामन थाम लिया. देश में इस समय चुनावी सरगर्मी बढ़ी हुई है ऐसे में कई सेलेब्रिटी एक दल से दूसरे दल में आ जा रहे हैं. वहीं कई अपनी नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं. ऐसे में आज क्रिकेट के भगवान और भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर की भी एनसीपी नेता से मिलने की खबर आई है.


खबर के मुताबिक आज टीम इंडिया के इस लिजेंड ने एनसीपी प्रमुख और दिग्गज नेता शरद पवार से मुलाकात की. दरअसल सचिन आज एनसीपी के इस कद्दावर नेता से मिलने के लिए उनके घर पहुंते. हालांकि इसके अलावा और किसी भी तरह की खबर अभी नहीं मिल पाई है कि ये मुलाकात राजनीतिक है या फिर किसी और कारण से सचिन, शरद पवार से मिलने पहुंचे.

दरअसल आपको बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. जहां पर कांग्रेस और एनसीपी ने गठबंधन किया है और ये दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे. औपचारिक तौर पर आखिरी अपडेट के मुताबिक 24 सीटों पर कांग्रेस जबकि 20 सीटों पर एनसीपी चुनाव लड़ेंगे. जबकि अपने हिस्से की दो-दो सीटें ये दोनों दल गठबंधन की छोटी पार्टियों को देंगी.

आपको बता दें कि शरद पवार और सचिन तेंदुलकर के रिश्ते बहुत पुराने हैं, क्योंकि शरद पवार क्रिकेट जगत से भी लगातार जुड़े रहे हैं. वो साल 2010 से 2012 के बीच क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष भी रहे हैं.

वहीं वो 2005 से 2008 तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.