पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया और फिर कुछ देर बाद उन्हें ज़मानत मिल गई. विनोद कांबली पर आरोप है कि उन्होंने मुंबई के बांद्रा में अपनी सोसाइटी के गेट में अपनी कार से टक्कर मार दी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कांबली के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से गाड़ी चलाना), 336 (अन्य लोगों की ज़िदंगी और सुरक्षा को खतरे में डालना) और 427 (ऐसी हरकत करना जिससे नुकसान हो) के तहत बांद्रा थाने में एक मामला दर्ज किया गया है.


 






अधिकारी ने बताया कि कांबली ने घटना के बाद परिसर के चौकीदार और कुछ निवासियों से कथित रूप से बहस भी की. जिसके बाद मामला बढ़ गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि उन्हें बाद में ज़मानत पर छोड़ दिया गया. मुंबई पुलिस ने कहा है कि विनोद कांबली की मेडिकल जांच भाभा अस्पताल में की गई है और उनके खून का सैंपल भी सीए के लिए सुरक्षित रखा गया है.


कैसा रहा है विनोद कांबली का करियर


18 जनवरी, 1972 को मुंबई में जन्में विनोद कांबली ने महज़ 19 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. उन्होंने अक्टूबर 1991 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए अपना पहला वनडे मुकाबला खेला. इसके दो साल बाद 1993 में इस खब्बू बल्लेबाज़ ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया. कांबली के नाम 17 टेस्ट में 54.2 की औसत से 1084 रन हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो दोहरे शतक, चार शतक और तीन अर्धशतक निकले. वहीं 104 वनडे में कांबली ने दो शतक और 14 अर्धशतक की बदौलत 2477 रन अपने नाम किए. श्रीलंका के खिलाफ 2000 में कांबली ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला.


Ukraine-Russia War Live: यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ठुकराया बातचीत का ऑफर


Russia Ukraine War: क्या है SWIFT? आर्थिक चोट देकर रूस को 'मात' देने की कोशिश में अमेरिका और उसके सहयोगी देश