पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के निधन पर राजनाथ सिंह, अरविंद केजरीवाल समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी जयवंत सिंह के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह जी को उनकी बौद्धिक क्षमताओं और देश की सेवा में तारकीय रिकॉर्ड के लिए याद किया जाएगा.
नई दिल्ली: पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के फाउंडर मेंबर में से एक जसवंत सिंह ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. दिल्ली के आर्मी अस्पताल में आज सुबह 6.55 बजे उनका निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जसवंत के बेटे मानवेंद्र से फोन पर बात की और अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने भी जसवंत सिंह के निधन पर शोक व्यक्ति किया है.
पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, "जसवंत सिंह जी ने पहले एक सैनिक के रूप में देश की सेवा की, फिर राजनीति के साथ लंबे वक्त तक जुड़े रहकर. उनके निधन से दुखी हूं. उन्हें राजनीति और समाज के विषयों पर अनूठे नजरिए के लिए याद किया जाएगा."
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "श्री जसवंत सिंह जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. परमाणु शक्ति वाले भारत के लिए विदेश नीति बनाने के लिए उन्हें विशेष रूप से याद किया जाएगा. विदेश मंत्री के रूप में उन्होंने भारतीय डिप्लोमेट्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया."
Deeply saddened to learn of the demise of Shri Jaswant Singh ji. He will be particularly remembered for fashioning a foreign policy for a nuclear India. As foreign minister, he brought out the best in Indian diplomats.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 27, 2020
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने ट्वीट में लिखा, "जसवंत सिंह एक महान नेता थे. वाजपेयी सरकार में उन्होंने विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री के रूप में खुद की अलग पहचान बनाई. एक और शानदार युग का अंत. मानवेंद्र और उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना."
Sh Jaswant Singh was a scholar-leader of great majesty, integrity and credibility. Made a mark for himself as d Foreign Minister n Defense Minister in Vajpayee govt. End of another stalwart of a glorious past era. My sincere condolences to Manvendra n family. Om Shanti pic.twitter.com/m0rGMtNCbC
— Ram Madhav (@rammadhavbjp) September 27, 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया. उन्होंने कहा, "श्री जसवंत सिंह जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. उन्होंने जीवन भर देश के लिए काम किया, चाहे सरकार के अंदर हो या बाहर. उनकी आत्मा को शांति मिले."
V sad to hear about the demise of Sh Jaswant Singh ji. He worked for the country all his life, whether inside the govt or outside. May his soul rest in peace.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 27, 2020
डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने जसवंत सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट में लिखा, "पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज राजनीतिज्ञ जसवंत सिंह के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. डीएमके की ओर से, मैं अपनी गंभीर संवेदना व्यक्त करता हूं. इस कठिन समय में मेरे विचार उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं."
ये भी पढ़ें-
नहीं रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह, पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया