सुकेश के लेटर बम पर गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन! तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल को किया सस्पेंड
Former Delhi Prisons Chief Sandeep Goel: सुकेश चंद्रशेखर ने पिछले महीने सनसनीखेज दावा किया था. इसमें उसने अपनी सुरक्षा के लिए 12.5 करोड़ रुपये संदीप गोयल को देने की बात की थी.
Sandeep Goyal Suspended: दिल्ली के पूर्व जेल प्रमुख संदीप गोयल (Sandeep Goyal) को गृह मंत्रालय ने निलंबित कर दिया. उनके तबादले के एक महीने बाद यह कार्रवाई की गई और उन्हें दिल्ली पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करने को कहा गया है. गृह मंत्रालय की तरफ से उनके निलंबन का आदेश अचानक कल (21 दिसंबर) रात को जारी किया गया.
गृह मंत्रालय की यह कार्रवाई ऐसे समय हुई है जब सुकेश चंद्रशेखर ने पिछले महीने सनसनीखेज दावा किया था कि उसने गोयल को मंडोली जेल में उसकी सुरक्षा के लिए 12.5 करोड़ रुपये "संरक्षण धन" के रूप में दिए थे. उसका दावा था कि उसने कुल 10 करोड़ रुपये सत्येंद्र जैन को और 12.50 करोड़ रुपये डीजी जेल संदीप गोयल को दिए थे.
सुकेश चंद्रशेखर का आरोप
मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि उसे आम आदमी पार्टी को 10 करोड़ रुपये की "संरक्षण राशि" देने के लिए मजबूर किया गया था. उसने यह भी दावा किया कि वो पार्टी मंत्री सत्येंद्र जैन को 2015 से जानता था. चंद्रशेखर ने यह भी आरोप लगाया कि उसे भ्रष्टाचार और जबरन वसूली को लेकर मंत्री सत्येंद्र जैन और दिल्ली के तत्कालीन जेल महानिदेशक संदीप गोयल के दबाव में धमकियां मिल रही हैं.
'दबाव बनाकर लिए 10 करोड़'
चंद्रशेखर ने अपने पत्र में दावा किया था कि जैन ने तिहाड़ जेल में उससे मुलाकात की थी, जब वह 2017 में जेल में बंद था. इसके बाद 2019 में फिर से सत्येंद्र जैन और उनके सचिव ने मुलाकात कर सुविधाएं और सुरक्षा बनाए रखने के लिए हर महीने सुकेश से 2 करोड़ रुपये देने के लिए कहा था. इसके साथ ही संदीप गोयल को 1.50 करोड़ रुपये देने के लिए भी कहा, जो जैन के वफादार सहयोगी थे.
सुकेश ने अपने दावे में यह भी कहा कि लगातार दबाव बनाकर उससे 10 करोड़ रुपये लिए गए और 12.50 करोड़ रुपये डीजी जेल संदीप गोयल को दिए गए. मामला सामने आने के बाद, 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय बेनीवाल को गोयल की जगह दिल्ली की तिहाड़ जेल का महानिदेशक (जेल) नियुक्त किया गया.
ये भी पढ़ें: