सम्मान के साथ एसएन श्रीवास्तव की हुई विदाई, बालाजी श्रीवास्तव ने संभाला दिल्ली पुलिस कमिश्नर का कार्यभार
दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव आज रिटायर हुए हैं. उनकी जगह 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी बालाजी श्रीवास्तव ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर का कार्यभार संभाला है.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव आज रिटायर हुए उनकी जगह 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी बालाजी श्रीवास्तव ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर का कार्यभार संभाला. फिलहाल बालाजी श्रीवास्तव को कमिश्नर पद का एडिशनल चार्ज दिया गया है.
परंपरा के मुताबिक सुबह पहले दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव के लिए एक फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके बाद दोपहर करीब 3:00 बजे दिल्ली पुलिस मुख्यालय में कमिश्नर दफ्तर के अंदर पूर्व कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने नए कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव को कमिश्नर पद सौंपा.
एसएस श्रीवास्तव ने जाने से पहले ब्रीफ किया और अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताया
बताया जा रहा है इसके बाद पुलिस मुख्यालय के अंदर ही करीब 2 घंटे तक दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएस श्रीवास्तव ने तमाम पुलिस के अधिकारियों को जाने से पहले ब्रीफ किया और अपने एक्सपीरियंस के बारे में उन्हें बताया. करीब 6:00 बजे पूर्व कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया इसके बाद परंपरा के मुताबिक उनकी कार को रस्सी से खींच कर पुलिस कर्मियों ने पुलिस मुख्यालय के बाहर तक छोड़ा.
नए कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव जिन्हें कमिश्नर पद का एडिशनल चार्ज दिया गया है वह अब तक स्पेशल सीपी विजिलेंस थे इससे पहले बालाजी श्रीवास्तव पुडुचेरी और मिज़ोरम के डीजी भी रह चुके हैं, बाला जी स्पेशल सेल और इंटेलिजेंस में विशेष आयुक्त के पद पर भी तैनात रह चुके है.
बालाजी श्रीवास्तव RAW में भी तैनात रहे हैं
बालाजी श्रीवास्तव दिल्ली पुलिस में पूर्वी दिल्ली के डीसीपी भी रह चुके हैं. डीसीपी के पद से ट्रांसफर होने के बाद बालाजी श्रीवास्तव लगातार दिल्ली से बाहर रहे. वह कई राज्यों में डीजीपी के पद पर भी तैनात रहे है. बालाजी श्रीवास्तव RAW में भी तैनात रहे हैं.
लगातर 2 बार से दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पद को लुक आफ्टर का चार्ज दिया गया है एस एन श्रीवास्तव को भी अडिशनल चार्ज दिया गया था और रिटायरमेंट के करीब एक महीना पहले ऑफिसियल तौर पर कमिश्नर का चार्ज मिला था. इस बार भी बालाजी श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस कमिश्नर का अडिशनल चार्ज मिला है.
यह भी पढ़ें.
उमर अब्दुल्ला की मांग- पहले जम्मू-कश्मीर को मिले राज्य का दर्जा फिर हो चुनाव