चेन्नई: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तमिलनाडु के दौरे पर हैं. वहीं गृहमंत्री अमित शाह के इस दौरे के बीच ही डीएमके (द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम) के पूर्व सांसद केपी रामलिंगम भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के तमिलनाडु इकाई के प्रभारी सीटी रवि ने कहा, 'यह न केवल डीएमके और उसके आधार को कमजोर करेगा, बल्कि पूरे राज्य में बीजेपी को मजबूत करेगा.' एक ट्वीट में रवि ने कहा, 'केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के चेन्नई आने के बाद पूरे तमिलनाडु में कमल खिलने जा रहा है.'
वीपी दुरैसामी भी बीजेपी में
बता दें कि रामलिंगम को पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बोलने के कारण अप्रैल में डीएमके से हटा दिया गया था. वहीं हाल के दिनों में बीजेपी में शामिल होने वाले वे डीएमके के दूसरे नेता हैं. इससे पहले पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष वीपी दुरैसामी डीएमके छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे.
द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) के सांसद केके सेल्वम ने भी डीएमके नेतृत्व की आलोचना की थी. साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का समर्थन भी किया था.