Adani-Ambani Viral Image: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (15 फरवरी) को चुनावी बॉन्ड स्कीम को असंवैधानिक करार दिया. इस फैसले को लेकर विपक्ष ने खुशी जताई है. हालांकि, विपक्ष के अलावा भी कई लोग ऐसे हैं, जिन्होंने न सिर्फ फैसले पर संतोष जताया है, बल्कि तंज भी कसा है. भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. एसवाई कुरैशी भी ऐस ही लोगों में शुमार हैं, जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक फोटो शेयर कर तंज कसा है. 


डॉ. एसवाई कुरैशी के जरिए शेयर की गई तस्वीर में देश के जाने माने उद्योगपति एक लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं. रतन टाटा से लेकर गौतम अडानी तक लाइन में खड़े दिख रहे हैं. उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए तंज भरे अंदाज में कैप्शन भी दिया है, 'सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रिफंड की लाइन लगी.' यही वजह है कि जब से ये तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, तब से ही इसे लेकर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं. 


वहीं, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. हालांकि, सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर ये तस्वीर किस मौके की है और देश के इतने बड़े उद्योगपति लाइन में क्यों खड़े हैं. आइए इसका जवाब जानते हैं.




(पूर्व चुनाव आयुक्त के जरिए किया गया ट्वीट)





सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्या बोले पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त? 


सबसे पहले जानते हैं कि चुनावी बॉन्ड पर अदालत के फैसले को पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने क्या कहा है. अदालत के फैसले पर एसवाई कुरैशी ने कहा, 'पिछले 5-7 सालों में सुप्रीम कोर्ट के जरिए दिया गया ये सबसे ऐतिहासिक फैसला है. ये लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा वरदान है. हम सभी पिछले कई सालों से इसे लेकर चिंतित थे. हर कोई जो लोकतंत्र से प्यार करता है वह इसका (चुनावी बॉन्ड) विरोध कर रहा था. मैंने खुद कई आर्टिकल लिखे और मीडिया से बात की. हमने जो भी मुद्दा उठाया था, इस फैसले में उसका समाधान कर दिया गया है.'


लोगों ने वायरल हो रही तस्वीर पर क्या कमेंट्स किए?


















 


क्या है तस्वीर के पीछे की कहानी? 


दरअसल, उद्योगपतियों के लाइन में लगने वाली वायरल हो रही तस्वीर 2015 की है. ये तस्वीर जनवरी महीने की है. अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा मुख्य अतिथि के तौर पर गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने के लिए नई दिल्ली आए थे. अगले दिन उनका भारतीय उद्योगपतियों से मिलने का कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम का नाम 'यूएस-इंडो सीईओ फोरम' था. तस्वीर में लाइन में लगे दिख रहे उद्योगपति ओबामा से मिलने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.  


तस्वीर में देखा जा सकता है कि रतन टाटा, मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, नारायण मूर्ति जैसे कारोबारी दिग्गज लाइन में लगे हुए हैं. उस दिन इस कार्यक्रम में ओबामा से मिलने के लिए आनंद महिंद्रा, सुधीर मेहता, अनिल अंबानी सरीखे कारोबारी दिग्गज भी पहुंचे हुए थे. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ही सोशल मीडिया पर ये तस्वीर वायरल होने लगी है. 


यह भी पढ़ें: 'चुनावी बॉन्ड स्कीम असंवैधानिक, हर चंदा हित साधने के लिए नहीं', सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला