Research on India Economy: कोरोना महामारी के बाद अब भारत की अर्थव्यवस्था (Economy of India) ने तेज गति से अपना विस्तार किया है. इसे लेकर भारत के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. अरविंद विरमानी (Arvind Virmani) ने कहा कि पिछले साल हम लगभग 40 बिलियन से छठे स्थान पर थे और यह 2022 में होने की उम्मीद थी. उन्होंने कहा कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है और पूर्वानुमान के अनुसार हम 2028-30 तक तीसरे स्थान पर आ जाएंगे. 


बता दें कि, वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही (1st Quarter) अप्रैल से जून के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था ने 13.5 फीसदी की दर से विकास किया है. जबकि 2021-22 की पहली तिमाही में 20.1 फीसदी जीडीपी रहा था. चौथे तिमाही (4th Quarter) जनवरी से मार्च के बीच देश की आर्थिक विकास दर 4.1 फीसदी रही थी. 


भारत को मिलेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का टैग- SBI 


वहीं, भारतीय स्टेट बैंक के इकोनॉमिक रिसर्च डिपार्टमेंट (Economic Research Department) की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत को 2029 में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का टैग मिलने की संभावना है. यह एक ऐसा समय होगा जब 2014 के बाद भारत 7 स्थान ऊपर सीधे तीसरे स्थान पर पहुंचेगा. यह आर्थिक मोर्चे पर भारत के लिए एक बड़ी सफलता होगी. 


854 अरब डॉलर की हुई इंडियन इकोनॉमी


इसके अलावा ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिकी डॉलर में की गई गणना के मुताबिक 2021 की आखिरी तिमाही में भारत ने ब्रिटेन को पछाड़ दिया है. भारत ने एक बार फिर अपनी जीडीपी (GDP) को मजबूत कर लिया है. भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) का आकार नॉमिनल कैश में 854.7 अरब डॉलर हो चुका है, जोकि आने वाले समय के लिए काफी मजबूत संकेत हैं.  


ये भी पढ़ें : 


India Fifth Largest Economy: ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत, अब केवल ये देश हमसे आगे


Twitter War: युवाओं के बीच लोकप्रिय हो रहे CM योगी, ट्विटर रेस में राहुल गांधी पीछे, दोनों नेताओं में इतने फॉलोअर्स का फर्क