अलीबाबा और जैक मा को भारतीय कोर्ट ने भेजा समन, कर्मचारी ने लगाया था फेक न्यूज फैलाना का आरोप
अलीबाबा और उसके संस्थापक को भारत की कोर्ट ने समन जारी किया है.पूर्व कर्मचारी ने शिकायत में गलत तरीके से निकालने का आरोप लगाया है.
![अलीबाबा और जैक मा को भारतीय कोर्ट ने भेजा समन, कर्मचारी ने लगाया था फेक न्यूज फैलाना का आरोप Former employee of Jack Ma complained of wrongfully firing, court issued summon अलीबाबा और जैक मा को भारतीय कोर्ट ने भेजा समन, कर्मचारी ने लगाया था फेक न्यूज फैलाना का आरोप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/26202133/pjimage-65.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गुरुग्राम: अदालत ने अलीबाबा और उसके संस्थापक जैक मा को एक केस के सिलसिले में समन जारी किया है. शिकायत में कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि उसे गलत तरीके से नौकरी से निकाला गया. उसका कहना है कि कंपनी के ऐप्स पर फेक न्यूज और सेंसरशिप के खिलाफ आवाज उठाने की सजा मिली है.
अलीबाबा के संस्थापक जैक मा को समन
रायटर्स के मुताबिक, 20 जुलाई को अलीबाबा के UC Web कंपनी के पूर्व कर्मचारी पुष्पेंद्र सिंह परमार ने शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने कंपनी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि कंपनी ने चीन की असुविधा को देखते कंटेट को सेंसर किया. इसके अलावा कंपनी के ऐप्स UC Browser and UC News ने सोशल और राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने के लिए झूठी खबरों को दिखाया. शिकायत पर सिविल जज सोनिया शिवकंड ने अलीबाबा और जैक मा को समन जारी किया. साथ ही कंपनी के प्रतिनिधियों को कोर्ट में वकील के माध्यम से 29 जुलाई को हाजिर होने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कंपनी से लिखित रूप में 30 दिनों के अंदर जवाब भी मांगा है.
कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने लगाए आरोप
अलीबाबा के प्रतिनिधियों ने कंपनी और जैक मा की तरफ से टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. परमार ने गुरुग्राम के UC Web कार्यालय में अक्टूबर 2017 तक बतौर एसोसिएट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था. उन्होंने कंपनी से 2 लाख 68 हजार डॉलर की मांग की है. पूछे जाने पर कोर्ट का हवाला देते हुए कुछ भी बोलने से मना कर दिया. गौरतलब है कि ये ये मामला भारत सरकार के चीनी ऐप्स को बैन करने की कार्रवाई के कई हफ्तों बाद आया है. 59 प्रतिबंधित चीनी ऐप्स में अली बाबा की UC News और UC Browser भी शामिल है.
मानसून की दस्तक के साथ दिल्ली पर मंडराया नया खतरा, डेंगू, मलेरिया के 73 मामले दर्ज
क्या कांग्रेस में पीढ़ी के टकराव के कारण ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट ने की बगावत?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)