Subhash Chandra Garg On PM Modi: पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने अपनी किताब 'वी आल्सो मेक पॉलिसी' में कई चौंकाने वाले दावे किए हैं. उन्होंने अपनी किताब में दावा किया है कि तत्कालीन वित्त मंत्री रहे अरुण जेटली आरबीआई के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल से काफी नाराज थे. 


हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, गर्ग ने अपनी किताब में उर्जित पटेल पर कथित तौर पर केंद्र की चुनावी बांड योजना को बाधित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. गर्ग के अनुसार पटेल का मानना था कि उन्हें केवल आरबीआई की ओर से जारी किया जाना चाहिए और वह भी डिजिटल मोड में. 


अरुण जेटली को लगा था बुरा


उस साल जून में तत्कालीन आरबीआई बॉस ने न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के सरकार के फैसले से मुद्रास्फीति के दबाव में संभावित वृद्धि का हवाला देते हुए रेपो रेट बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया था. तीन महीने बाद उन्होंने रेपो रेट 25 फीसदी बढ़ा दिया. नतीजा ये हुआ कि सरकार पर बैंकों में लाखों करोड़ रुपये की अतिरिक्त पूंजी डालने का दबाव बढ़ गया. गर्ग के मुताबिक, पटेल के इस कदम से तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली को बुरा लगा था. 


ऐसी धारणा थी कि वह इतिहास में सबसे स्वतंत्र आरबीआई गवर्नर के रूप में जाना चाहते थे. 14 सितंबर, 2018 को पीएम मोदी की ओर से बुलाई गई एक बैठक के दौरान, पटेल ने एक प्रस्तुति दी जिसमें उन्होंने विनिवेश लक्ष्यों को बढ़ाने समेत कई समाधान दिए थे. गर्ग ने अपनी किताब में दावा किया कि जेटली ने हताशा में उर्जित पटेल के समाधानों को पूरी तरह से अव्यवहारिक बताया था. 


पीएम मोदी ने की थी आलोचना


गर्ग ने अपनी किताब में कहा कि केंद्र और आरबीआई के बीच तनाव का असर पीएम मोदी पर पड़ा था, जिन्होंने पटेल को गवर्नर के रूप में चुना था और उनका बचाव किया था. प्रधानमंत्री इस स्थिति से परेशान थे. गर्ग ने लिखा, "उन्होंने (पीएम मोदी) आंकलन किया कि आरबीआई स्थिति से निपटने के लिए शीर्ष पर नहीं है और आर्थिक स्थिति को संबोधित करने और सरकार के साथ अपने मतभेदों को हल करने के लिए कुछ भी सार्थक करने को तैयार नहीं है."


गर्ग ने लिखा कि पीएम मोदी ने गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों के समाधान पर आरबीआई के रुख और समाधान खोजने के प्रति उसके अड़ियल रवैये पर पटेल पर निशाना साधा. उन्होंने एलटीसीजी कर को वापस लेने के प्रस्ताव के लिए गवर्नर की आलोचना की.


ये भी पढ़ें- 


'राहुल गांधी वायनाड से सांसद हैं, अगर उनकी सीट महिला के लिए रिजर्व हो गई तो...', महिला आरक्षण पर क्या बोले अर्जुन राम मेघवाल?