कांग्रेस के पूर्व नेता शंकर सिंह बाघेला ने कहा- मनमोहन सिंह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री रहे
फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का हवाला देते हुए शंकर सिंह बाघेला ने कहा कि मनमोहन सिंह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री रहे. वाघेला ने 2017 के गुजरात विधानसभा चुनावों के पहले कांग्रेस छोड़ दी थी.
अहमदाबाद: गुजरात कांग्रेस के पूर्व नेता शंकर सिंह वाघेला ने रविवार को कहा कि मनमोहन सिंह ‘दुनिया’ के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री रहे जिन्होंने प्रचार पाने की लालसा के बगैर देश के लिए कड़ी मेहनत की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के नाम पर जनता का पैसा बर्बाद करने और ‘खुद का प्रचार’ करने का आरोप लगाया. उन्होंने ओबीसी समुदाय के कल्याण के लिए 10,000 करोड़ रूपये सहायता की मांग की.
अहमदाबाद से 38 किलोमीटर दूर खेड़ा जिले के फगवेल में उन्होंने ओबीसी सम्मेलन को संबोधित किया. वाघेला ने कहा, ‘‘इस (केंद्र) सरकार ने (2018-19 में) ओबीसी समुदाय के कल्याण के लिए केवल 1800 करोड़ रूपये आवंटित किया. इसके क्या मायने हैं ? आपने 5,000 करोड़ रूपये से ज्यादा विज्ञापनों पर उड़ा दिया. आपने इसे समुदाय (ओबीसी) को क्यों नहीं दिया?’’
फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का हवाला देते हुए वाघेला ने कहा कि मनमोहन सिंह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री रहे. वाघेला ने 2017 के गुजरात विधानसभा चुनावों के पहले कांग्रेस छोड़ दी थी.
मोदी द्वारा ‘‘मौनी बाबा’’ कहकर सिंह की आलोचना का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मनमोहन सिंह ने 10 साल तक आर्थिक सुस्ती से देश को बचाया. उन्होंने अपनी तस्वीरें प्रकाशित करवाने या भाषण देने का काम नहीं किया. आप खामोश हैं, वह नहीं थे. उनका काम खुद बोलता है.’’
मोदी का नाम लिए बिना वाघेला ने 2014 से सत्ता में आने के बाद से उनकी सरकार द्वारा किये गए कार्यों को बताने को कहा. उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने काम करने के लिए आपको पांच साल दिये. लेकिन, आपने लोगों का मजाक बनाया. पूरा देश बर्बाद हो चुका है. (नोटबंदी और जीएसटी के कारण) देश 15 साल पीछे जा चुका है.’’
उमा भारती बोलीं, मोदी-योगी के रहते राम मंदिर नहीं बना तो यह लोगों के लिए धक्का होगा