हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला अस्पताल में भर्ती
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला अस्पताल में भर्ती Former Haryana Chief Minister OP Chautala admitted to hospital हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला अस्पताल में भर्ती](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/24110243/GettyImages-456087000.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला को बुधवार देर रात अचानक बीमार पड़ने के बाद गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पार्टी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
प्रवक्ता ने बताया कि 85 साल के चौटाला को सर्दी लग गई थी और हाल ही में वे अपने पोते की शादी समारोह में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा, "चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है." बता दें कि चौटाला को खांसी भी है, इसलिए उन्हें कोविड-19 की जांच भी करानी होगी.
बता दें कि हाल ही में ओपी चौटाला के दो पोतों की शादी हुई थी. अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला की गुरुग्राम में ही शादी हुई थी. सिरसा के तेजाखेड़ा स्थित फार्म पर उनके पोते अर्जुन चौटाला के शादी का समारोह था. समारोह में कई हस्तियां शामिल हुई थीं. समारोह में ओपी चौटाला भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)