नई दिल्ली: 86 साल की उम्र में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और आएनएलडी के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला ने 10वीं कक्षा की अंग्रेज़ी की परीक्षा दी है.  उन्होंने हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड के एक सेंटर पर परीक्षा की कॉपी लिखी. उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर उन्होंने अच्छी तैयारी की है और शत प्रतिशत अंकों के साथ पास होंगे.


दरअसल दो साल पहले ओम प्रकाश चौटाला ने तिहाड़ जेल में बंद रहने के दौरान 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी. हालांकि वो उस वक्त अग्रेज़ी विषय की परीक्षा में नहीं बैठ पाए थे और नतीजतन अग्रेज़ी में उनकी कंपार्टमेंट आई थी. इसलिए अब उन्होंने अपने कंपार्टमेंट वाले विषय की परीक्षा दी.


चौटाला ने आर्य समाज रोड सिरसा के आर्य कन्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल में परीक्षा दी और अपने पास होने का भरोसा भी जताया. उन्होंने कहा कि जब वो नौजवान थे तब वो ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाए थे. हालांकि उन्होंने कहा कि वो अंग्रेज़ी के शब्दों को ध्यानपूर्व सुना करते थे और फिर उसे लिखा करते थे. उन्होंने कहा कि इसी तरह मैंने अंग्रेज़ी विषय पर अपनी पकड़ बनाई.


गौरतलब है कि रोहिणी की एक अदालत ने चौटाला को हरियाणा के बेसिक शिक्षक भर्ती केस में दोषी ठहराया था. उन्हें मामले में 10 साल की सज़ा सुनाई गई थी. चौटाला जनवरी 2013 से इस साल जुलाई तक जेल में ही थे. उन्होंने कहा, "जेल में रहने के दौरान मैंने अपनी शैक्षिक योग्यता पर काम करने का फैसला किया." 


इससे पहले हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने पांच अगस्त को ओम प्रकाश चौटाला की 12वीं कक्षा के नतीजे जारी करने से रोक लगा थी, क्योंकि उन्होंने अपना 10वीं का अंग्रेज़ी का पेपर पास नहीं किया था. 


बता दें कि ओम प्रकाश चौटाला का पेपर सिरसा स्कूल की एक 10वीं की छात्रा मलकियत कौर ने लिखा. मलकियत कौर ने कहा, "उन्होंने अच्छे से तैयारी की थी. उनका उच्चारण बहुत अच्छा था और उम्मीद है कि इस विषय में उनके अच्छे अंक आएंगे."



बंगाल सरकार को बड़ा झटका, कलकत्ता हाईकोर्ट ने चुनाव बाद हिंसा पर CBI जांच का दिया आदेश


India Corona Updates: देश में 24 घंटे में आए 36 हजार नए मामले, 60 फीसदी केस सिर्फ केरल में दर्ज