हिमाचल के पूर्व CM वीरभद्र सिंह को स्वाइन फ्लू, अस्पताल में भर्ती
सांस संबंधी समस्या के बाद हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर ने बताया कि स्वाइन फ्लू से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है.
शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह स्वाइन फ्लू से पीड़ित हैं. उनका इलाज शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (आईजीएमसी) में चल रहा है. डॉक्टरों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोमवार को सिंह के स्वाइन फ्लू से पीड़ित होने की पुष्टि हुई.
सांस संबंधी समस्या के बाद उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया कि इस बार आईजीएमसी में 21 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है, जिनमें से चार की मौत हो चुकी है जबकि उना जिले के दो रोगियों की मौत पीजीआई चंडीगढ़ में हुई.
मौसमी इन्फ्लुएंजा या स्वाइन फ्लू एच1एन1 (H1N1) मौसमी इन्फ्लुएंजा एक प्रकार का स्वंय-सीमित वायरल रोग है यह श्वसन तंत्र से जुड़ी बीमारी है, जो ए टाइप के इनफ्लुएंजा वायरस से होती है. यह कण हवा के जरिए या किसी के छूने से दूसरे व्यक्ति के शरीर में मुंह या नाक के जरिए प्रवेश कर जाते हैं. मसलन, दरवाजे, फोन, कीबोर्ड या रिमोट कंट्रोल के जरिए भी यह वायरस फैल सकते हैं, अगर इन चीजों का इस्तेमाल पहले किसी संक्रमित व्यक्ति द्वारा किया गया हो.
राजस्थान में स्वाइन फ्लू से अब तक 48 व्यक्तियों की मौत
लक्षण: बुख़ार और खांसी, गला ख़राब, नाक बहना या बंद होना, सांस लेने में तकलीफ़ एवं अन्य लक्षण जैसे बदन दर्द, सिर दर्द, थकान, ठिठुरन, दस्त, उल्टी, बलगम में खून आना इत्यादि भी हो सकते हैं.