नई दिल्ली: तेलंगाना पुलिस ने आज हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया. ये चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश कर रहे थे. हैदराबाद की तरफ से किए गए इस एनकाउंटर पर देश के पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि हैदराबाद में आज जो कुछ भी हुआ है उसकी जांच होनी चाहिए.
जिम्मेदार व्यक्तियों की जांच होनी चाहिए- चिदंबरम
दरअसल झारखंड के रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे पी चिदंबरम से जब हैदराबाद में गैंगरेप आरोपियों का एनकाउंटर करने पर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा, ‘’मुझे इसकी जानकारी सिर्फ उतनी ही है जितनी आपको है. मैं नहीं जनता तथ्य क्या हैं, लेकिन जो भी हैदराबाद में हुआ उसकी जांच होनी चाहिए. इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों की जांच होनी चाहिए.’’
यूपी में क्या बेहतर है- चिदंबरम
वहीं उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश वाली वारदात पर उन्होंने कहा, ‘’यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां (झारखंड) आकर यूपी की बात करते हैं, लेकिन वहां ऐसा क्या सही है, जो यहां आकर यूपी की बात कर रहे हैं? कुछ महीने पहले उन्नाव की घटना हुई थी और एक़बार फिर से उन्नाव हो गया. मुझे नहीं समझ आता कि यूपी में क्या बेहतर है.’’
शर्मिष्ठा और मेनका गांधी ने भी उठाए सवाल
बता दें कि पी चिदंबरम के अलावा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी हैदराबाद एनकाउंटर की जांच होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि आखिर ऐसी कौनसी नौबत आ गई थी कि कानून के रखवालों को ही कानून हाथ में लेना पड़ा. हो सकता है कि चारों आरोपियों ने वाकई में भागने की कोशिश की हो, लेकिन एक साथ चारों आरोपियों को मार देना एक्सट्रीम कंडीशन है. इस एनकाउंटर की जांच होनी चाहिए.’’
वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता मेनका गांधी ने एबीपी न्यूज़ से कहा, ‘’यह देश के लिए बहुत खतरनाक है. हमारे देश में कानून है. अदालत है. लोग हैं. कानून के मुताबिक सजा देने के लिए लोग हैं तो पहले से बंदूक चला कर क्यों मार रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’एक मामले में देरी हो रही है तो क्या हम सब लोगों को बंदूक लेकर मारने लगेंगे.’’
यह भी पढें-
हैदराबाद के ‘एनकाउंटर मैन’ से कांपते हैं दरिंदे, एसिड अटैक के आरोपी को भी किया था ढेर
हैदराबाद आरोपियों के एनकाउंटर पर बोलीं निर्भया की मां- इनके साथ ऐसा ही होना चाहिए था
हैदराबाद एनकाउंटर: पीड़िता की बहन ने कहा- आज हमारे साथ न्याय हो गया, हम पुलिस के शुक्रगुजार हैं