चेन्नई: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी रॉबिन सिंह ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है. बताया जा रहा है कि वो अपनी कार में बैठ बाहर निकले थे. जिसके बाद तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक उनकी कार को जब्त कर लिया. देश भर में कोरोना वायरस का कहर  है. महाराष्ट्र, दिल्ली समेत तमिलनाडु में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.


कोरोना से बनी हालात को देखते हुए शहर में 30 जून तक लॉकडाउन को सरकार ने बढ़ा दिया है. ऐसे में रॉबिन सिंह अपनी कार लेकर सड़क पर निकले. जिसके बाद पुलिस ने उन्हे पकड़ा और उनकी गाड़ी को जब्त कर जुर्माना लगाया गया. पुलिस ने मामले के बारे में बात करते हुए कहा कि वो अपने घर से करीब 2 किलोमीटर ही आगे निकले थे कि पुलिस ने उन्हें रोक कर लॉकडाउन का उल्लंघन कर सवाल जवाब किये.


पुलिस ने बताया कि उन्होंने अच्छा व्यवहार दिखाते हुए पुलिस के सभी सावालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वो सब्जी लेने के लिए घर से निकले थे.पुलिसकर्मियों ने उनके किये गए नियमों का उल्लंघन के कारण जुर्माना लगाया और उनकी गाड़ी को सीज कर दिया.


आपको बता दें, कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रहीं है. सरकार ने 19 जून से 30 जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. साथ ही शहर में कड़े नियम बने हुए है.


यह भी पढ़ें.


भारत-चीन झड़प पर सोनिया गांधी का पीएम मोदी से सवाल- जब घुसपैठ नहीं हुई तो 20 जवान शहीद कैसे हुए?