(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व मिडफील्डर मेहताब हुसैन ने छोड़ी बीजेपी, कल ही पार्टी में हुए थे शामिल
मेहताब हुसैन ने पिछले साल फुटबॉल से संन्यास ले लिया था. वे भारत के दो बड़े क्लब ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के कैप्टन रह चुके हैं.
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय फुटबॉलर मेहताब हुसैन ने मंगलवार को बीजेपी ज्वाइन करने के बाद आज पार्टी छोड़ दी है. 34 साल के हुसैन बंगाल में जाना माना चेहरा हैं. मंगलवार को हुसैन कोलकाता में बीजेपी ऑफिस में पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजुदगी में पार्टी में शामिल हुए थे. वे भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व मिडफील्डर रह चुके हैं.
फुटबॉल के खेल में मेहताब हुसैन नामी खिलाड़ी रह चुके हैं. भारतीय फुटबॉल के सबसे बड़े दो क्लब ईस्ट बंगाल और मोहन बागान की कप्तानी भी कर चुके हैं. मेहताब हुसैन ने सफलता के साथ दो दशकों से भी ज़्यादा समय फुटबॉल खेला है. पिछले ही साल हुसैन ने फुटबॉल से संन्यास लेने का एलान किया था.
बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा था कि लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में आना सबसे सही रास्ता है. हुसैन ने कहा था कि वे बहुत समय से लोगों के लिए कुछ करना चाहते थे. बाद में उन्हें लगा कि राजनीति ही इसके लिए बेहतर मंच है.
दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत बोले- बिप्लब देव का इस्तीफा मांगें दुष्यंत चौटाला