Odisha Politics: भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान प्रबोध तिर्की कांग्रेस में शामिल, चुनाव लड़ने को लेकर क्या बोले?
Prabodh Tirkey Joins Congress: भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान प्रबोध तिर्की ने अगला विधानसभा चुनाव तलसारा सीट से लड़ने का फैसला किया है.
Odisha Assembly Election: भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान प्रबोध तिर्की सोमवार (4 सितंबर) को कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्होंने अगले साल विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा भी जतायी है.ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरत पटनायक, प्रदेश के प्रभारी ए चेल्ला कुमार और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.
पूर्व हॉकी खिलाड़ी ने आदिवासी बहुल सुंदरगढ़ जिले में तलसारा सीट से अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी है. ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने तिर्की के कांग्रेस में शामिल होने के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों के कई अन्य पूर्व मंत्री और विधायक कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं.
इसलिए कांग्रेस में हुए शामिल
तिर्की ने कहा कि वह ‘राहुल गांधी के काम से काफी प्रभावित हुए’ हैं, जिसके कारण उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया. उन्होंने यह भी कहा कि उनके परिवार का ‘कांग्रेस से लंबे समय से जुड़ाव’ रहा है. तलसारा क्षेत्र के लोगों की ‘उपेक्षा’ का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि ‘जनजातीय समुदाय को सरकारी योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिलता है.
कौन-कौन से मिल चुके हैं सम्मान
अपने शुरुआती करियर में प्रबोध सब-जूनियर, जूनियर और इंडिया-ए टीमों के राष्ट्रीय कप्तान थे और अंत में भारत की सीनियर टीम के कप्तान बने. तिर्की ने साल 2000 में जूनियर एशिया कप से हॉकी में पदार्पण किया था. वह सब-जूनियर, जूनियर और इंडिया-ए टीमों के कप्तान रहे और फिर आखिरकार भारतीय हॉकी टीम की भी कमान संभाली. देश के लिए उन्होंने 135 अंतरराष्ट्रीय मैच में हिस्सा लिया. तिर्की को 2001 और 2009 में क्रमश: एकलव्य पुरस्कार और बीजू पटनायक राज्य खेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
यह भी पढें : Odisha Lightning Death: ओडिशा में बरपा आसमानी कहर! 2 घंटे में 61000 बार गिरी आकाशीय बिजली, 12 लोगों की गई जान