Satyendar Jain Video: भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर हर रोज कोई ना कोई विवाद पैदा हो रहा है. कथित मसाज वीडियो के बाद सत्येंद्र जैन का अब एक और वीडियो वायरल हो गया है. दावा है कि इस वीडियो में सत्येंद्र जैन को जेल की कोठरी में बाहर का खाना परोसा जा रहा है. जैन से जुड़ा नया वीडियो सामने आने पर बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने आरोप लगाया कि जेल में सत्येंद्र जैन के लिए मसाज के साथ 5 स्टार होटल से खाना आता है. 


इस मामले पर अब पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. किरण बेदी ने कहा कि इसे जेल नहीं कह सकते. उन्होंने कहा कि जब आपको ऐसी सुविधाएं मिलती हैं जो दूसरों से अलग हैं, तो वह जेल नहीं वह एक तरह से हाउस अरेस्ट है. पूर्व आईपीएस अधिकारी ने जेल प्रशासन पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब उनके मंत्री ही जेल में हैं तो वे (जेल प्रबंधक) क्या कार्रवाई करेंगे?


जैन की सुविधाओं पर भड़कीं बेदी


जैन को जेल की कोठरी में बोतलबंद पानी और बाहर का खाना जैसी सुविधाएं मिलने पर पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने कहा कि अदालत के आदेश पर कुछ सुविधाएं दी जाती हैं. बेदी ने सवाल पूछा कि क्या इन सुविधाओं के लिए अदालत में आवेदन किया गया था? उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि उन्हें (सत्येंद्र जैन) को घर से खाना आ रहा है. उन्होंने पूछा कि क्या यह अदालत का आदेश है? उन्होंने कहा कि मेडिकल केयर एक कैदी का अधिकार है, लेकिन इस तरह की व्यक्तिगत सेवा नहीं. 


8 किलो बढ़ गया मंत्रीजी का वजन- दावा


उधर जेल के ही सूत्रों ने दावा किया है कि जेल में बंद सत्येंद्र जैन का वजन आठ किलो बढ़ गया. हालांकि उनके वकील ने दावा किया था कि उनका वजन 28 किलो घट गया है. दावा किया जा रहा है कि सत्येंद्र जैन को जेल में लजीज खाना परोसा जा रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सत्येंद्र जैन अपने सेल में बड़े आराम से खाना खा रहे हैं.


बीजेपी नेताओं ने साधा निशाना


बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने सत्येंद्र जैन का वीडियो ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "बलात्कारी से मालिश करने और उसे फिजियोथेरेपिस्ट कहने के बाद, सत्येंद्र जैन को शानदार भोजन का आनंद लेते देखा जा सकता है! परिचारक उसे भोजन परोसते हैं जैसे कि वह छुट्टी पर एक रिसॉर्ट में हों!" वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि जेल में होने के बाद भी सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से नहीं हटाया गया है. जेल में मसाज से लेकर पैक्ड फूड की सेवा दी जा रही है. 


ये भी पढ़ें-MCD Election 2022: पहले मसाज पर बवाल, अब खाने पर सवाल, यहां पढ़ें सत्येंद्र जैन पर BJP vs AAP की पूरी फाइट