नयी दिल्ली: कांग्रेस ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अजय कुमार को अपनी झारखंड इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया. आलमगीर आलम को विधायक दल का नेता चुना. राज्य में 2019 के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है इसके मद्देनज़र कुछ बड़े बदलाव किये गए.

पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने एक बयान में कहा, "कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अजय कुमार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष और आलमगीर आलम को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुने जाने की स्वीकृति प्रदान की."

कुमार झारखंड की जमशेदपुर लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पांच क्षेत्रीय समन्वयकों, संगठन एवं चुनाव संबंधी सात समितियों को स्वीकृति प्रदान की.