Lal Singh Arrested: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री लाल सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी. इससे पहले ईडी ने शनिवार (4 नंवबर) को लाल सिंह से मामले में पूछताछ की थी. इसके बाद ईडी ने उन्हें सोमवार (6 नवंबर) को पेश होने के लिए कहा.
यह पूछताछ उनकी पत्नी कांता अंडोत्रा के नाम पर संचालित आरबी एजुकेशनल ट्रस्ट स्थापना के लिए भूमि खरीद में कथित अनियमितताओं के संबंध में की गई थी. आरोप है कि यह एजुकेशन ट्रस्ट बनाने के लिए चौधरी लाल सिंह ने सरकारी जमीन में गड़बड़ी कर उसे अपने नाम कर लिया था.
लाल सिंह सोमवार को फिर से अपनी पत्नी कांता अंडोत्रा और अपने समर्थकों के साथ ईडी कार्यालय पहुंचे. जब वह अंदर गए तो उनके समर्थकों ने केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए ईडी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया.
डोगरा स्वाभिमान संगठन के प्रमुख है लाल सिंह
पूर्व मंत्री लाल सिंह डोगरा स्वाभिमान संगठन के प्रमुख भी हैं. डोगरा स्वाभिमान संगठन बनाने से पहले वह कांग्रेस के लोकसभा सांसद और कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. कांग्रेस छोड़ने के बाद वह बीजेपी के कोटे से बीजेपी पीडीपी सरकार में भी कैबिनेट मंत्री बने थे.
जमानत पर चल रहे थे लाल सिंह
लाल सिंह पिछले कुछ दिनों से अग्रिम जमानत पर चल रहे थे, जिसे आज भ्रष्टाचार निरोधी अदालत ने खारिज कर दिया. रसना कांड के बाद लाल सिंह ने बीजेपी छोड़ दी थी और डोगरा स्वाभिमान संगठन नाम का दल बनाया.
क्या है मामला?
लाल सिंह पर आरबी एजुकेशनल ट्रस्ट के जरिए वन्य भूमि की बेचने और फिर खरीदने करने का आरोप है. ट्रस्ट के अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने इस काम को अंजाम देने के लिए जिले के राजस्व और वन अधिकारियों को रिश्वत दी थी, ताकि वे वन्य भूमि की खरीददारी करवा दें. इस मामले में सीबीआई भी कार्रवाई कर चुकी है. सीबीआई ने इस ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में कई बार छापेमारी भी की थी.
यह भी पढ़ें- विधानसभा में सेक्स पर 'प्रवचन' देने लगे नीतीश कुमार, 'जब शादी होगा लड़का-लड़की का तो जो पुरुष है वो करता है न...'